शक्तिपीठ के पूर्व अध्यक्ष श्री सी.आर. राज जी के सुपुत्र डॉ तरुणेश राज के दशगात्र में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 3/9/2025 को शक्तिपीठ के पूर्व अध्यक्ष श्री सी ,आर, राज जी के सुपुत्र डॉ तरुणेश राज जी का रायपुर में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था ,जिनका दशगात्र कार्यक्रम आज उनके कोरबा निवास में रखा गया, जिसमे शामिल होने छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री अनुसूचित जनजाति ग्रामीण पंचायत एवं मत्स्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्री राम विचार नेताम जी शोक संतप्त परिवार को संवेदना देने आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।

IMG 20250903 WA0602

उपरोक्त अवसर पर रायपुर से कई गण मान्य नागरिक सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवम डॉक्टर समूह सहित आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान श्री आर एस मार्को, संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत वरिष्ठ सदस्य मार्गदर्शक श्री बी एस पैंकरा सर्व आदिवासी समाज की कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र श्याम बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति सेवा संवर्धन समिति के प्रदेश पदाधिकारी संरक्षक श्री हरिश्चंद्र निषाद श्री यू आर महिलांगे , महासचिव श्री प्यारेलाल चौधरी शंभू शक्ति सेना के श्री प्रवीण पालिया, श्री राजेश पोर्ते, श्री मरावी,जंगों रायतार मातृ शक्ति संघ के पदाधिकारी सहित नागरिक बन्धुओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

IMG 20250903 WA0603

IMG 20250903 WA0604

उक्त अल्प प्रवास में शक्तिपीठ प्रतिनिधि मंडल से माननीय मंत्री जी ने अलग से बात कर भविष्य की योजनाओं पर भी अपनी बात कही एवं आश्वासन दिया तत्काल समय निकालकर शक्तिपीठ दर्शन हेतु एवं आप लोगों से मुलाकात चर्चा हेतु बहुत ही जल्द मेरा कोरबा आगमन आदिवासी शक्तिपीठ में होगा जिसकी जानकारी आप सभी को उपलब्ध करा दी जाएगी। संरक्षक मोहन सिंह प्रधान उन्हें शक्तिपीठ आने का आमंत्रण भी दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें :  सक्सेस स्टोरी: पिता ने दूसरों के खेतों में की मजदूरी, मां ने बेचे गहने, बेटा बन गया IAS अफसर

यह भी पढ़ें: BEML में 400 से अधिक ऑपरेटर पदों के लिए भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर

यह भी पढ़ें: ‘बेचारे भटक गए थे, राह दिखाई और घर भेज दिया’, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर CM हिमंता ने ले लिए मजे

यह भी पढ़ें: इस्तीफा दो या रिटायरमेंट लो…शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये अहम फैसला

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -