Gramin Bank Recruitment 2025: अगर आप भी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है. क्योंकि, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने ग्रामीण बैंक में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां विभाग के नोटिफिकेशन से ली जा सकती हैं.
संस्था का नाम
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS)
बैंक का नाम
ग्रामीण बैंक (Gramin Bank)
पद नाम
ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल-I, ऑफिसर स्केल-II, ऑफिसर स्केल- III
शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. जिसमें कुछ पदों के लिए किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक कुछ पदों के एलएलबी चार्टर्ड अकाउंटेंट होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 28 वर्ष है. जबकि ऑफिसर स्केल-I के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल III के पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है. बाकी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी दिव्यांगजनों को 175 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 12916 है.
पदों का विवरण
ऑफिस असिस्टेंट के 7972 पद, ऑफिसर स्केल-I के 366 पद, ऑफिसर स्केल-II के 854 पद, ऑफिसर स्केल-II इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर के 87 पद, ऑफिसर स्केल-II चार्टर्ड अकाउंटेंट के 69 पद, ऑफिसर स्केल-II लॉ ऑफिसर के 48, ट्रेजरी ऑफिसर स्केल-II के 16, मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II के 15 पद, एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल- II के 50 पद, ऑफिसर स्केल- III के कुल 199 पद शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
1 सितंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि
21 सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsreg.ibps.in/rrbxivaug25/ पर जाएं. यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर लॉगइन आईडी पासवर्ड बना लें. उसके बाद फॉर्म को ओपन कर सभी मांगी गई जानकारियां दर्ज कर लें फॉर्म को पूरा करें. आखिर में फीस जमाकर सबमिट कर दें.
यह भी पढ़ें:मजदूरी करते हुए शुभम ने पास की NEET परीक्षा, परिवार में हर्ष का माहौल, सफलता के पीछे इसको बताई वजह

Editor in Chief