कछार/स्वराज टुडे: असम के कछार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 28 साल की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पहले पति को खाने में नींद की गोलियां दी गईं, फिर घर में ही उसकी जान ले ली गई. मामला तब सामने आया जब मृतक के भाई को शक हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
क्या है मामला?
मृतक की पहचान 38 वर्षीय इमरान हुसैन बरभुइया के रूप में हुई है, जो हाल ही में ग्राम पंचायत अध्यक्ष बने थे. 11 अगस्त को उनकी मौत हुई और परिवार ने इसे हार्ट अटैक बताया. अगले दिन शव को दफना दिया गया. लेकिन कुछ दिनों बाद पत्नी ने संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की, जिससे मृतक के भाई को शक हुआ. उन्होंने 20 अगस्त को ढोलाई थाने में केस दर्ज कराया.
पुलिस ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पुलिस ने जांच शुरू की और 22 अगस्त को कब्र से शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पूछताछ में पता चला कि पत्नी रीना बेगम और मृतक का ड्राइवर बशीरुज्जमान लश्कर उर्फ बिजू के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे. हत्या की रात बिजू ने नींद की गोलियां दीं, जिन्हें रीना ने इमरान के खाने में मिला दिया. इमरान की उसी रात मौत हो गई.
वॉट्सऐप चैट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रीना और बिजू के बीच वॉट्सऐप चैट से हत्या की साजिश और विदेश भागने की योजना का खुलासा हुआ. एक चैट में रीना ने लिखा था, ‘अब तक तो शव कब्र में सड़ चुका होगा, चिंता मत करो.’
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग स्तब्ध हैं कि प्यार के नाम पर इतनी बड़ी साजिश रची गई. अब पूरा गांव न्याय की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें: क्यों वर्जित है मक्का मदीना में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश? जानिए ऐसाˈˈ सच जो आपको नहीं पता होगा
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी, मची अफरातफरी, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Editor in Chief






