ग्राम पंचायत धंगावन में भोजली त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: जनपद पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम पंचायत धंगावन में छत्तीसगढ़ी ऐतिहासिक भोजली त्यौहार पारंपरिक ढंग मनाया गया। इसी कड़ी में भोजली विसर्जन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे सभी माताऐं एवं बहनों ने अपने-अपने घर से भोजली लेकर गांव के शिव मंदिर में एकत्रित होकर कर पूजा अर्चना की फिर भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाल कर पूरा गांव का भ्रमण किया।

IMG 20250810 WA0447

इस शोभायात्रा में सोनकर विद्यालय मुंगेली से बच्चे और टीचर भी शामिल हुए । गांव के सरपंच लप्पू पात्रे, उपसरपंच रघुराज सिंह, ऋतुराज सिंह, वीरू, पुष्पेन्द्र, आशीष सिंह सोनकर, स्कूल टीचर , आकाश सिंह, गोपी , श्वेता कपूर ,अर्चना संगीत, भावना शर्मा एवं गांव के वरिष्ठ लोगों ने शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।

*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें :  कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है ? सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में करेगी आंदोलन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -