छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आदर्श नगर कुसमुंडा स्थित डीएवी स्कूल के गेट के सामने गुरुवार को अनेक अभिभावको द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्राचार्य का उनका पुतला दहन किया गया। इस दौरान स्थिति विस्फोटक ना हो जाये इसके लिए SECL के सुरक्षाकर्मी और कुसमुंडा थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे ।
स्कूल प्राचार्य पर भर्ती प्रक्रिया में पक्षपात का आरोप
इस साल नए शिक्षण सत्र से ही डीएवी स्कूल आदर्श नगर कुसमुंडा के प्राचार्य चंद्रमोहन पांडेय की कार्यशैली पर सवाल उठना शुरू हो गए थे । दरअसल उनपर स्कूल में एडमिशन को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा था । कुछ अभिभावकों का तो यहां तक कहना है कि प्राचार्य ने भर्ती प्रक्रिया के विरुद्ध पैसे लेकर कुछ बच्चों को प्रवेश दिया है ।
लोगों का यह भी कहना है कि जिस वक्त यह स्कूल खोली गई थी उस समय कहा गया था कि क्षेत्र के लोगों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया और आज स्कूल प्रबंधक द्वारा भेदभाव करते हुए बाहरी लोगों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है और स्थानीय लोगों के बच्चों को भर्ती करने में आनाकानी की जा रही है ।
स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए पालक
यही वजह है कि धीरे-धीरे अभिभावकों के बीच असंतोष बढ़ता ही जा रहा था। नतीजन प्रदर्शन से कुछ दिन पहले उन्होंने मामले की जांच एवं कार्रवाई करने की मांग स्कूल प्रबंधन से की थी । साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी थी लेकिन जब प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा तो अभिभावकों को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा।
प्राचार्य का किया गया पुतला दहन
स्कूप प्रबंधन से नाराज जनता, एसईसीएल कर्मी, भू स्थापित पालको व बच्चों के अभिभावकों ने प्रिंसिपल चंद्रमोहन पांडेय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में भ्रष्टाचार किया जा रहा है । इसके चलते आज वे सभी प्रदर्शन कर रहे हैं और इसका उन्हें हर तरफ से पूरा समर्थन मिल रहा है ।
मीडिया द्वारा रीजन ऑफिसर को धांधली की सूचना देने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई
पालकों के आरोप और उनके बीच बढ़ते आक्रोश की सूचना लगभग एक माह पूर्व स्वराज टुडे न्यूज़ द्वारा डीएवी स्कूल के रीजनल ऑफिसर प्रशांत कुमार को दूरभाष पर दी गई थी जिस पर उन्होंने मामले की जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन नतीजा सिफर रहा । आखिरकार स्थानीय जनता और अभिभावकों को प्रदर्शन करना पड़ा।
सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही पुलिस और SECL के सुरक्षाकर्मी
लोगों के आक्रोश और उनके प्रदर्शन को देखते हुए एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी और कुसमुंडा थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस बात का ध्यान रखा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। लिहाजा उन्होंने बच्चों की छुट्टी हो जाने के बाद पुतला दहन किया ।
बहरहाल स्थानीय लोगों और पालकों ने स्कूल प्रबंधन को पुनः अल्टीमेटम दिया है कि अगर मामले में शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे स्कूल में ताला जड़ देंगे । इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक सवाल उठ रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में चल रहे भ्रष्टाचार रूपी तालाब का प्रिंसिपल ही मगरमच्छ है या फिर वो केवल एक मोहरा हैं । इस बात की भी पूरी संभावना है कि असली खिलाड़ी पर्दे के पीछे हो जिसकी शह पर प्रिंसिपल द्वारा डंके की चोट पर मनमानी की जा रही है । अब डीएवी प्रबंधन द्वरा इस मामले में कोई जांच कार्रवाई की जाती है अथवा नहीं ये देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें: 20 साल छोटे युवक के प्यार में डूब गई महिला, 2 बेटियों को साथ लेकर पहुंच गयी प्रेमी के घर…उसके बाद जो हुआ

Editor in Chief