छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कोरबा जिला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी में जिला स्तरीय व्यास पूजन समारोह का आयोजन किया गया। राज्य रासेयो अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर 10 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक रासेयो युक्त संस्थानों में गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को पुनर्स्थापित करते हुए व्यास पूजन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ था ।
इसी कड़ी में रासेयो के जिला संगठक वाय के तिवारी के मुख्य आतिथ्य तथा विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती रिनी दूबे की अध्यक्षता में रासेयो इकाई गोढी द्वारा व्यास पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमान के सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री पुरुषोत्तम पटेल तथा सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री हेमंत महुलीकर उपस्थित थे। उन्होंने भारतीय ज्ञान विज्ञान की परंपरा में गुरु शिष्य के संबंधों व महत्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा रासेयो प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ ।भारतीय संस्कृति में ज्ञान विज्ञान का महत्व तथा गुरु के उदारता पर प्रकाश डालते हुए अतिथि वक्ताओं ने कहा कि शास्त्र अध्ययन चिंतन के अलावा गुरु के सानिध्य में उनके कृपा से मिला व्यवहारिक ज्ञान भी शिष्य के जीवन में चारित्रिक मानवीय संवेदनाओं का विकास और नैतिक मूल्य व संस्कारों को प्रस्फुटित करते हैं ।इसलिए प्राचीन गुरुकुल परंपरा पूर्व में तथा वर्तमान में भी मूल्यवान तथा प्रासंगिक रही है।
मुख्य अतिथि की आसंदी से रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने कहा की गुरु वह पारस पत्थर है जो शिष्य को निखारकर मूल्यवान बनता है तथा अपने चिंतन से प्राप्त ज्ञान व गुणों से विद्यार्थियों में आध्यात्मिक चेतना का विकास करता है इसलिए गुरु के संपर्क में आया शिष्य स्वर्ण जैसा मूल्यवान बन जाता है उन्होंने महर्षि धौम्य व उनके प्रिय शिष्य आरुणि तथा उपमन्यु के जीवन प्रसंगों की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को गुरुजनों के प्रति श्रद्धा समर्पण तथा आदर भाव का रखने की सीख दी। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को रासेयो इकाई की ओर से शॉल, प्रतीक चिन्ह तथा पौधे भेंटकर स्वागत किया गया।
पदोन्नति प्राचार्य का किया गया सम्मान–
व्यास पूजन कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य पद पर पदोन्नत विद्यालय के व्याख्याता सोम सिंह बर्मन, महेंद्र कुमार रात्रे, राजकुमार साहू, राधाकांत कश्यप आदि का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के पंच पदम सिंह चंदेल ने राष्ट्रीय स्तर पर बॉलीवुड खेल का प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले छात्र तथा छात्रा, और डी एस राजपूत व्यायाम शिक्षक को बॉलीबॉल भेंट कर सम्मान किया तथा विद्यालय के खेल व युवा गतिविधियों में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के व्याख्याता साधराम खरे, सुशांत राउत प्रवीण चौबे पवन कुमार श्रीवास, श्रीमती माधुरी मिश्रा, लता मरावी, विशाखा पाठक, सरोज केसरी भगत, साक्षी सिंह खुशबू पटेल , कमलेश मार्बल उदय सारथी पुष्पा नूतन केवट संस्कृति शर्मा के अलावा विद्यालय में ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन में . अनुशासन खरे, सूरज कंवर, पूर्णेश, डहरिया, वसुंधरा दुबे करीना कुर्रे पुष्पलता, साक्षी, अदिति आदि का सराहनीय योगदान रहा.।
यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ भागी 4 बच्चों की मां, आहत होकर पति ने कर लिया सुसाइड, पत्नी ने फोन पर कही थी ये बात
यह भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद प्रेमी संग भाग गई मां, पीछे छूट गए दो नाबालिग बेटे, पुलिस से मांगी अपनी जान की सुरक्षा
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले सगी बहन ने दे दी अपने भाई की सुपारी, सामने आई ये वजह

Editor in Chief