कोलकाता/स्वराज टुडे: कोलकाता पुलिस की एंटी-राउडी सेक्शन ने बुधवार को एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक बांग्लादेशी मॉडल को गिरफ्तार किया है. उसके पास भारतीय आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड जैसे कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बांग्लादेश के बारीसाल जिले की रहने वाली शांता पाल (28) के रूप में हुई है.
पुलिस ने जब्त किए अति महत्वपूर्ण दस्तावेज
पुलिस के मुताबिक, शांता पाल को जादवपुर इलाके में गोल्फग्रीन थाना अंतर्गत उसके किराए के घर से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके कमरे से कई हैरान कर देने वाले दस्तावेज बरामद हुए. इनमें अलग-अलग पतों पर पंजीकृत दो आधार कार्ड, भारतीय मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड शामिल हैं. इसके अलावा उसके पास से कई बांग्लादेशी दस्तावेज भी मिले हैं.
उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, ढाका की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा का एडमिट कार्ड और रीजेंट एयरवेज का आईडी कार्ड मिला है. पुलिस ने सभी दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शांता पाल ने पिछले साल कोलकाता में एक घर किराए पर लिया था. इस दौरान उसके साथ एक युवक भी रह रहा था. उस युवक की भी पहचान की जा रही है.
गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्यवाही
पुलिस ने शांता पाल को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 8 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने मीडिया को बताया, “एक गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपी बांग्लादेशी मॉडल के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके बाद जांच के दौरान उसको गिरफ्तार किया गया है. पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस पूछताछ में बांग्ला मॉडल ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि उसके पास मौजूद पासपोर्ट और वीजा दोनों की वैधता समाप्त हो चुकी थी. वो साल 2023 के वीजा पर भारत आई थी, लेकिन वीजा और पासपोर्ट दोनों इस साल खत्म हो चुके हैं. इसके बावजूद शांता भारत में ठहरने का दावा करती रही. यहां तक कि उससे फर्जी भारतीय दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
बांग्लादेश में एक्ट्रेस और मॉडल रह चुकी है आरोपी
दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि उसके पास मौजूद आधार कार्डों में से एक का पता कोलकाता और दूसरा बर्धमान का है. शांता पाल का बैकग्राउंड भी चौंकाने वाला है. वो बांग्लादेश में एक अभिनेत्री और मॉडल रही है. कई टीवी चैनलों और शोज में एंकरिंग की है. इतना ही नहीं उसने बांग्लादेश की कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कुछ में खिताब भी जीते हैं.
मॉडल के साथ रहने वाला पुरुष गायब, तलाश जारी
सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और पोस्ट इसी बात की गवाही देते हैं. फिलहाल कोलकाता पुलिस शांता पाल के नेटवर्क और भारत में उसकी मौजूदगी की असल वजह तलाशने में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि उसे भारतीय दस्तावेज किसके जरिए हासिल हुए हैं. इसके साथ ही उसके साथ रहने वाले पुरुष की भी तलाश की जा रही है.
अवैध घुसपैठियों पर कैसे लगेगा लगाम ?
भारत में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों के बारे में आएदिन खबरे प्रकाशित होती रहती है । अब जरा सोचिए कि अगर सबके दस्तावेजों की गंभीरता से जांच शुरू की जाए तो कितने अवैध घुसपैठियों का खुलासा होगा । वो देश के गद्दार कौन हैं जो इन्हें भारतीय होने का फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराता है । अनेक देशों में ऐसे गद्दारों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान है। भारत के संविधान में भी विशेष परिस्थिति में आजीवन कारावास अथवा फांसी का प्रावधान है, लेकिन न्यायिक प्रक्रिया इतनी जटिल है कि अपराधियों को सख्त सजा नहीं मिल पाती । यही वजह है कि चंद पैसों के लिए अपने देश के साथ गद्दारी करने वाले लोगों में कोई कमी नहीं आ रही है, जिसका फायदा अवैध घुसपैठिये उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सरगुजा में एक हाथी ने बरपाया कहर, 24 घंटे में तीन लोगों को कुचलकर मार डाला, गांव में भारी दहशत
यह भी पढ़ें: दोनों नन बेकसूर, मारपीट कर झूठा बयान दिलवाया; छग के धर्मांतरण मामले में पीड़िता का सनसनीखेज दावा
यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जा रहा था नेता जी का शव, बीच रास्ते में हो गए जिंदा, पढ़िए पूरी खबर

Editor in Chief