मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज, बेटी भी फंसी

- Advertisement -

पश्चिम बंगाल
बीरभूम/स्वराज टुडे: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां एक बड़े विवाद में फंस गई हैं. उनका ये विवाद शमी से नहीं बल्कि अपने पड़ोसी से ही हो गया है. इस दौरान हसीन जहां अपने पड़ोसी से हाथपाई कर बैठीं.

जिसके बाद पुलिस ने हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अर्शी, हसीन जहां के पहले पति की बेटी है. हसीन जहां का अपने पति भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से विवाद चल रहा है. इसकी वजह से वो अपनी बेटी के साथ पश्चिम बंगाल के बीरभूम में रह रही हैं. हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को उनकी वाइफ हसीन जहां और बेटी आयरा को घर खर्च के लिए हर महीने चार लाख रुपये देने का आदेश दिया था.

किस मामले में हुआ विवाद?

हसीन जहां अपनी बेटी के साथ मिलकर एक जमीन पर अवैध कब्जा कर रही थीं. इसका विरोध उनके पड़ोसियों ने किया तो वो उनसे हाथापाई कर बैठीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हसीन जहां एक महिला से हाथापाई कर रही हैं. इस मामले में पुलिस ने हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से विवाद के चलते हसीन जहां काफी समय से अपनी बेटी आयरा के साथ बीरभूम में रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी समय से चल रहा है. हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें :  बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी माँ, देखते ही देखते मां ने भी तोड़ा दिया दम, एक चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

मोहम्मद शमी से चल रहा है विवाद

हसीन जहां का अपने पति मोहम्मद शमी से भी विवाद चल रहा है. हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां को 4 लाख रुपये प्रति महीने गुजारा भत्ता के तौर पर देने का आदेश दिया है.इसमें 1.5 लाख रुपये पत्नी हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपये उनकी बेटी आयरा को देने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते शिक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: मंदिर में चोरी करने के बाद चोर को आ गई नींद, सामान के साथ वहीं सो गया; जब सुबह आंखें खुली तो…

यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों पर जारी है श्रद्धालुओं पर हमला, अब ऑटो ड्राइवर ने महिला श्रद्धालु को मारे थप्पड़; चेहरे पर आ गई सूजन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -