छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा में हुई बारिश से ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। आधे-अधूरे कामों के चलते ड्रेनेज सिस्टम बारिश में फेल हो गया। कोरबा नगर पालिक निगम के कई वार्ड औद्योगिक उपक्रमों के अधीन हैं। जहां मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी उपक्रमों की होती है। इसमें शामिल बालको के रिंग रोड शांति नगर मोहल्ले में लबालब पानी भर गया। लोगों का आरोप था कि बालको प्रबंधन की लापरवाही की वजह से वह परेशानी झेल रहे हैं। सूचना मिलते ही महापौर संजू देवी राजपूत मौके पर पहुंच गईं। महारौप ने रिंग रोड में बारिश के दौरान ही बीच सड़क पर छतरी लेकर लोगो के साथ धरना दिया।
कोरबा महापौर का कहना था कि पिछले 10 साल से यहां के लोग पीड़ा झेल रहे हैं। पहले कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार हुआ, जिसके कारण कार्य को पूरा नहीं किया गया, तो दूसरी तरफ बालको के अधिकारी भी क्षेत्र की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण शांति नगर की जनता परेशान हैं। महापौर के धरना देने के बाद बालको के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद जेसीबी लगाकर जल निकासी की गई। बालको के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि तत्काल मौके से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है। आगे भी नगर निगम के सहयोग से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: पं. प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण का बदला कथा स्थल, हर-हर महादेव की गूंज से गूंजेगा इंदिरा स्टेडियम

Editor in Chief






