छत्तीसगढ़
कोंडागांव/स्वराज टुडे: जिले के केशकाल थाने से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल यहां के थाने पदस्थ के महिला आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर जान दे दी है।
बताया जा रहा है कि, महिला आरक्षक ने अपने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के घर पर ही फंदा डाला और अपनी इहलीला ख़त्म कर ली। वह केशकाल थाने में तैनात थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामें के बाद शव को जब्त कर लिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जाँच शुरू कर दी गई है।
वही इस घटना से पुलिस महकमें में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है ।
नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.
यह भी पढ़ें: दो साल पहले उबलती दाल में गिरकर बड़ी बेटी की हुई थी मौत, अब छोले की कड़ाही में गिरकर दूसरी बच्ची भी चल बसी

Editor in Chief






