पहले 6 वर्षीय बच्ची को कार से मारी टक्कर, फिर इलाज के बहाने बच्ची को उठाकर स्वयं ले भागे, अब इस परिस्थिति में मिली बच्ची की लाश

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले से लापता 6 वर्षीय मासूम पूनम पटेल की लाश हरदीबाजार क्षेत्र में एक कार से बरामद की गई। मासूम के शव के साथ घंटों तक गाड़ी में घूमते रहे आरोपी, पुलिस की सघन नाकेबंदी और पीछा करने के बाद आखिरकार पकड़े गए। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

बीती शाम बच्ची को कार से मार दी थी टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बछौद मार्ग पर बीती शाम कार सवारों ने 6 वर्षीय पूनम पटेल को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद किसी परिजन के नहीं होने की स्थिति में आरोपी युवकों ने खुद को मददगार दर्शाते हुए मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही। लेकिन इसके बाद वे मासूम को लेकर फरार हो गए।

किसी अस्पताल में जब नहीं मिली बच्ची …

परिजनों ने जब नजदीकी अस्पतालों में बच्ची की खोजबीन शुरू की तो उसका कहीं कोई पता नहीं चला। लिहाजा घटना की जानकारी देकर पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत टक्कर के तुरंत बाद हो गई थी, लेकिन आरोपी डर के चलते शव के साथ इधर-उधर घूमते रहे। इतना ही नहीं, शव की दुर्गंध न फैले इसके लिए कार में पूरी रात एसी चलाकर रखा गया।

इस पूरे मामले में हरदीबाजार पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भिलाई बाजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी में बच्ची का शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें :  नारी शक्ति और दक्षिण कौशल सम्मान से कवयित्री एवं अंतरराष्ट्रीय गोल्डन बुक होल्डर डॉ अंजना सिंह को किया गया सम्मानित

दुर्घटना में हुई मौत या कोई और साजिश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने कार और आरोपी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौत दुर्घटना में हुई या इसके पीछे कोई और साजिश भी है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है।
मृतका की पहचान बछौद निवासी बिट्टू पटेल की पुत्री पूनम पटेल (6 वर्ष) के रूप में हुई है। परिवार में मातम पसरा है और पूरे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है।
बहरहाल जांच जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: खूबसूरत चेहरे के पीछे सोनम के बेहद खतरनाक साजिश का खुलासा, राजा की हत्या के बाद एक और हत्या की थी प्लानिंग, लेकिन इसके पहले ही आरोपी चढ़ गए पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: पेट के कैंसर की शुरुआत से पहले शरीर देता है ये 5 संकेत, अनदेखी पड़ सकती है जिंदगी पर भारी!

यह भी पढ़ें: महिला प्रिंसिपल के साथ बंद कमरे में रंगरेलियां मना रहा था थाना प्रभारी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो हुआ ….

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -