नागपुर में किया कथक नृत्य का प्रदर्शन, राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में 9 साल की विशिष्टा श्रीवास्तव रही प्रथम

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा ऑल इंडिया कल्चरल नेशनल डांस फेस्टिवल “नृत्य संस्कृति” 2025 नागपुर में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए कथक नृत्यांगना विशिष्टा श्रीवास्तव ने एक बार फिर प्रथम आकर कोरबा शहर को गौरांवित किया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर अखिल नटराजन अंतर सांस्कृतिक संघ द्वारा नागपुर में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल में आयोजित की गई थी।

यहां 500 प्रतिभागी ने भाग लिया था जिसमें कोरबा की विशिष्टा ने कथक नृत्य में देवी वंदना , चक्कर, परन,भाव, तीन ताल के बोलो तथा कृष्ण ठुमरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कोरबा की कथक नृत्यांगना कुमारी “प्रीती चंद्रा” इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से कथक गोल्ड मेडलिस्ट तथा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मंच पर कई बार छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित कर चुकी , प्रीति से अपनी कथक नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं इतने कम उम्र में गोवा, रायपुर, बिलासपुर आदि जगहों में भी प्रथम रह चुकी विशिष्टा श्रीवास्तव कोरबा के निवासी विजय श्रीवास्तव तथा रितिका श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं जिन्होंने कथक नृत्य की संस्कृति अहमियत को समझाते हुए उसे हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं।

अपनी जीत का श्रेय विशिष्टा अपने माता-पिता तथा अपने गुरु को देती हैं। यह हमारे लिए प्रेरणा की बात है कि हमारी भारत की संस्कृति को समझते हुए वह उसे आगे बढ़ते हुए विशिष्टा निरंतर कोरबा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही है।

यह भी पढ़ें::बेटी के साथ उसके प्रेमी को देख आगबबूला हुई मां, बीच सड़क प्रेमी की कर दी चप्पल से ताबड़तोड़ पिटाई, देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें::दिव्यांग संघ का मुंगेली जनपद CEO पर सनसनीखेज आरोप, कहा- फर्जी दिव्यांग बनकर कर रहे हैं सरकारी नौकरी

यह भी पढ़ें :  भुइयाँ ईको क्लब, शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी द्वारा रीसाइक्लिंग कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

यह भी पढ़ें::शादी शुदा मुस्लिम युवक से हिन्दू शिक्षिका ने किया निकाह, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन तो महिला ने कहा ‘SP कार्यालय के सामने करूंगी आत्मदाह’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -