
छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: बिलासपुर के तिफरा ओवर ब्रिज के नीचे और राजीव गांधी चौक के पास बाइक एजेंसी के द्वारा वाहनों के विक्रय हेतु सड़क पर टेंट लगाकर अपने एजेंसी के नवीन मॉडल के नई बाइक का प्रदर्शन किया जा रहा था जिससे आवागमन बाधित हो रही थी।
बाइक एजेंसी मालिक को नियमित रूप से कई बार मुख्य सड़क पर विक्रय हेतु वाहन को प्रदर्शनी ना लगाए जाने एवं सड़क पर आवागमन बाधित न करने हेतु बार-बार हिदायत एवं समझाइश दिए जाने के बावजूद भी उक्त आदत से बाज नहीं आने पर आज दोपहर को यातायात पुलिस के द्वारा सड़क पर फैले सामानो को नगर निगम के वाहन बुलाकर जप्ती कर चालानी कार्यवाही की गई।
इस दौरान एजेंसी के टेंट सामग्री, वाहन, वाहन रेम्प, एवं अन्य कई सामग्री की जप्ती बनाई गई है। इस कार्रवाई से व्यवसायियों के बीच हड़कम्प मच गया ।
यह भी पढ़ें: जब कुछ और नहीं सूझा तो अकेले ही आतंकी से भिड़ गया सैयद आदिल हुसैन, खुद की जान दे कईयों को बचाया
यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: बिना कोचिंग UPSC में रचा इतिहास, किसान का बेटा आकाश बना IPS, गांव में जश्न का माहौल
यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल साइट पर युवती को फंसाया, फिर वीडियो कॉल करके रिकॉर्ड किए प्राइवेट मूमेंट, उसके बाद जो हुआ…

Editor in Chief