
छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: खरसिया शहर में पीटा एक्ट की मांग की जा रही है। नगर में अवैध देह व्यापार की लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी और खरसिया की जनता पुलिस से इस पर कार्यवाही करने की मांग कर रही थी। लिहाजा आज प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर ने लक्ष्मी लाज सहित अन्य संदिग्ध सुनसान आवास पर दबिश दी, जिसमें दर्जनों जोड़े पकड़ाए । जिनपर विधिवत कार्यवाही की जा रही है । इसमें लक्ष्मी लाज से करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोग पकड़े गए है । इस कार्यवाही के चलते लॉज मालिक कैलाश अग्रवाल फरार है।
बताया जा रहा है कि सोनू अग्रवाल इस लॉज को चलाता है । रेड की कार्यवाही के अलावा बिजली ऑफिस के पीछे मजिस्ट्रेट भवन से करीब सौ मीटर की दूरी पर सुनसान घर पर भी रेड की कार्रवाई की गई जिसमें देह व्यापार चलाने वाली संचालिका गौरी दर्शन पुलिस के हत्थे चढ़ गई। वो लंबे समय से देह व्यापार चला रही है और इससे पूर्व भी जेल जा चुकी है।
कई बार पुलिस के समझाने पर भी वो यह व्यापार करती आ रही है । आज ips हर्षित मेहर के द्वारा ये रेड कार्यवाही की गई है और पुलिस कार्यवाही जारी है । इसमें सबसे अहम बात ये है कि खरसिया में पीटा एक्ट लागू न होने के कारण ये देह व्यापार का कारोबार खूब फल फूल रहा है जिसका असर बच्चों पर भी पड़ रहा है नाबालिग छोटे बच्चे भी इस व्यापार की चपेट में नजर आ रहे है और आज कई होटल्स लॉज में चोरी छुपे ये कारोबार फल फूल रहा है जिस पर पुलिस उचित कार्यवाही नहीं कर पा रही है । केवल सामान्य धाराओं में कार्यवाही हो पा रही है। IPS हर्षित मेहर ने हमसे बातचित में बताया कि इस तरह के अवैध गतिविधियों पर हमारी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
*पूजा जायसवाल की रिपोर्ट*
यह भी पढ़ें: 14 वर्षीय लड़के ने 7 साल की बच्ची की कर दी बेरहमी से हत्या, वजह जान सन्न रह गयी पुलिस
यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना को अंजाम देने वाली रशियन गर्ल को मिली जमानत, स्कूटी सवार की हो गयी थी मौत

Editor in Chief