Featuredकोरबा

जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार के मामले में थाना प्रभारी समेत प्रधान आरक्षक निलंबित, एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अपने ही महकमें के 2 पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई करके बड़ा संदेश दिया है। दरअसल अवैध वसूली को लेकर बांगो थाना प्रभारी समेत प्रधान आरक्षक के विरुद्ध पोड़ी उपरोड़ा जनपद अध्यक्ष ने एसपी से शिकायत की थी।

जिले के बांगो थाना प्रभारी और आरक्षक के खिलाफ हुई कार्यवाही

क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर जनप्रतिनिधियों ने बांगो थाना प्रभारी के खिलाफ खोल दिया था । लगातार बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के अलावा अब शराब को लेकर लगातार किसी न किसी को प्रताड़ित किया जा रहा था । शिकायत लेकर थाना पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भी व्यवहार किया जा रहा था , जिसको लेकर जनपद अध्यक्ष द्वारा मंत्री के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कोरबा को शिकायत की गई थी ।

शिकायत पत्र की गंभीरता को देखते हुए श्री रविन्द्र कुमार मीना नगर पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल, कोरबा से कराई गई। जांच पर लिये गये कथनों के आधार पर सचिन कुमार मिश्रा से अनुचित तरीके से निरीक्षक उषा सौंधिया, थाना प्रभारी बांगो एवं प्र.आर.03 जितेन्द्र जायसवाल, थाना बांगो, कोरबा द्वारा 10,500/-रू. प्राप्त कर संलिप्तता प्रथम दृष्टिया परिलक्षित होती है, लेख किया गया है।

लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बांगो थाना प्रभारी श्रीमती उषा सिंधिया व प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जायसवाल को तत्काल निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अपने ही अधीनस्थों के विरुद्ध कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया है कि अनैतिक कार्यों में लिप्त किसी भी कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं जनप्रतिनिधियों ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी के इस कदम की जमकर सराहना की है ।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button