Featuredदेश

‘लड़के भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार.’, पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर युवक घर छोड़कर भागा, अब तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

मध्यप्रदेश
जबलपुर/स्वराज टुडे:  मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए वीडियो बनाया और परिवार को भेजने के बाद लापता हो गया. इसके बाद से उसकी पत्नी भी लापता हो गई. पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

शहर के आधारताल इलाके स्थित निर्भय नगर निवासी आनंद दुबे ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और इसके बाद से वह लापता हो गया है. वीडियो में आनंद ने कहा, “घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ लड़कियां नहीं, बल्कि लड़के भी होते हैं.” लापता होने से पहले उसने अपने माता-पिता और बहन से माफी भी मांगी. पुलिस अब आनंद की तलाश में जुट गई है, वहीं उसके परिवार वाले भी परेशान हैं.

आनंद की चार साल पहले शादी हुई थी. शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद शुरू हो गया. परिवार के मुताबिक, आनंद इस वजह से मानसिक तनाव में था.उसके जीवन का आनंद पूरी तरह खत्म हो गया था.

वीडियो में आनंद ने अपनी परेशानियां बयान करते हुए समाज में पुरुषों पर घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाया. वायरल वीडियो के बाद पुलिस और परिवार दोनों उसकी तलाश में लगे हैं, लेकिन अभी तक  उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें: धारदार हथियार से नवनिर्वाचित महिला सरपंच की निर्मम हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: दोस्त की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के की हत्या, आंटी से अफेयर में गई जान

यह भी पढ़ें :  अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले बाबा रामदेव से मिले हैवीवेट चैम्पियन संग्राम सिंह

यह भी पढ़ें: फ्लैट के अंदर से बहकर बाहर आ रहा था खून, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा अंदर का मंजर तो सुन्न हो गया दिमाग

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button