Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 30 नक्सली मारे गए : बीजापुर में 26 दुर्दांतों को मारकर सकुशल लौट रहे जवानों का हीरो की तरह स्वागत, देखें वीडियो…

Spread the love

छत्तीसगढ़
बीजापुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में गुरुवार को 30 नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हैं। बीजापुर जिले में हुई एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को बड़ी क्षति पहुंचाई है।

यहां जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीँ बस्तर संभाग के ही कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए हैं। वहीं एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना पर उनको घेरने के लिए एक बड़ा आपरेशन लांच किया था। मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं। फिलहाल जवानों की मौके से वापसी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार आदि हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

https://x.com/Haribhoomi95271/status/1902705191306334521?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1902705191306334521%7Ctwgr%5E5671b8b27c8015dce640446ccfc37c1e7a10c727%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

यहां हुआ नक्सलियों का बीजापुर पुलिस पार्टी से सामना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीडिया से दक्षिण- पूर्व लगभग साढ़े 5 किमी. एरियल डिस्टेंस पर बैलाडीला की पहाड़ियों पर पूरंगेल, गमपुर के त्रिकोण में एंड्री के जंगल में नक्सलियों से बीजापुर की पुलिस पार्टी से नक्सलियों का सामना हुआ। मुठभेड़ स्थल गंगालूर से एरियल डिस्टेंस 26 किमी. है। बताया जा रहा है कि, पीडिया लाए जा सकते हैं नक्सलियों के शव। जिले के बड़े अधिकारी पीडिया के लिए रवाना हो गए हैं।

गंगालूर इलाके में सक्रिय नक्सलियों की 13 नम्बर प्लाटून का पूरी तरह सफाया

आपरेशन से लौटे जवानों के मुताबिक अन्द्री के जंगलों में 26 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसके बाद जवानों ने उस ऊंचे पहाड़ को अपने घेरे में ले लिया और पहाड़ी में मौजूद सभी 26 नक्सलियों को मार गिराया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि, गंगालूर इलाके में सक्रिय नक्सलियों की 13 नम्बर प्लाटून का पूरी तरह से सफाया कर दिया गया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बीजापुर लाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  दो हाथियों ने मिलकर बरपाया कहर, 7 मकान ध्वस्त, जान बचाकर भागे ग्रामीण

अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है -अमित शाह

मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।

यह भी पढ़ें: लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली आरोपिया को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

यह भी पढ़ें: दिल्ली के छावला में नहर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर नहर में फेंकने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें: इससे सस्‍ता और कहां! केवल 816 रुपये महीने EMI में करें सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, रहना, खाना और घूमना सब शामिल

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button