33 Km माइलेज, सनरूफ और 6 एयरबैग! इस 5-स्टार सेडान को जमकर खरीद रहे लोग; कीमत 6.84 लाख से शुरू

- Advertisement -

लगातार बढ़ रही SUVs की मांग के बीच अभी भी कम्फर्टेबल ड्राइव एक्सपीरिएंस चाहने वाले लोग सेडान की ओर रुख करते हैं। इस वजह से ही कंपनियां समय-समय पर Sedan भी लॉन्च करती रहती हैं। पिछले महीने Maruti Suzuki Dzire सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही। आइए फरवरी 2025 की टॉप-5 सेडान पर नजर डालते हैं।

1) Maruti Suzuki Dzire: लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर का नाम है। इस पॉपुलर सेडान को पिछले महीने कुल 14,694 ग्राहक मिले। यह आंकड़ा फरवरी 2024 में बिकी 15,837 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। डिजायर की एक्स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है।

इस 5-स्टार सेफ्टी रेटेड Compact Sedan में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ESP, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और 3-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX माउंट दिया गया है। इसकी अधिकतम फ्यूल एफिशियंसी 25.71KMPL और 33.73 KMKG है।

2) Hyundai Aura: बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा है। इस किफायती कॉम्पैक्ट सेडान को पिछले महीने कुल 4,797 नए ग्राहक मिले। ये आंकड़ा फरवरी 2024 में बिकी 5,053 यूनिट के मुकाबले 5 प्रतिशत की कमजोरी को दर्शाता है।

3) Honda Amaze: देश की सबसे सस्ती ADAS वाली कार की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। पिछले महीने इसे कुल 3,263 ग्राहकों ने खरीदा। ये आंकड़ा फरवरी 2024 में बिकी 2,778 यूनिट के मुकाबले 18 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें :  एक और नीले ड्रम में मिली लाश....लेकिन इस बार मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्ती, आज का सबसे बड़ा सवाल...क्या अपराध के तरीकों से प्रेरित हो रहे अपराधी ?

4) Volkswagen Virtus: चौथे नंबर पर प्रीमियम सेडान का नाम है। VW Virtus को पिछले महीने कुल 1,837 ग्राहकों ने खरीदा। ये आंकड़ा फरवरी 2024 में बिकी 1,631 यूनिट के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

5) Tata Tigor: टाटा टिगोर भी पिछले महीने की टॉप-5 सेडान वाली लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकी। फरवरी 2025 में इसकी कुल 1,550 यूनिट सेल की गई हैं, जो फरवरी 2024 में बिकी 1,712 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 9 प्रतिशत की कमजोरी को दर्शाता है।

ऊपर बताई गई सेगमेंट की टॉप-5 सेडान के अलावा, Hyundai Verna की 1207 यूनिट, Maruti Suzuki Ciaz की 1097 यूनिट, Skoda Slavia की 901 यूनिट, Honda City की 889 यूनिट और Toyota Camry की 209 यूनिट बिकी हैं।

यह भी पढ़ें: पद्मश्री से सम्मानित व 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, बेटा बिजनेसमैन, बेटी वकील, चंदा देकर किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें: स्वरोजगार: सिर्फ एक कमरे से शुरू कर सकते हैं यह सुपरहिट बिजनेस, 45 दिन बाद कमाई शुरू, जाने मशरूम की खेती करने का शानदार तरीका

यह भी पढ़ें: हर साल 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी, 2025 के लिए 10 बेस्ट करियर ऑप्शन

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -