Featuredदेश

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

Spread the love

बिहार
पटना/स्वराज टुडे: बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने के लिए गई थी। इस टीम में दारोगा राजीव कुमार मल्ल भी शामिल थे।

लेकिन राजीव कुमार पर ग्रामीणों ने हमला कर उन्हें मार डाला है। राजीव मल्ल फुलकाहा थाने में तैनात थे। मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे फुलकाहा थाना के लक्ष्मीपुर गांव में ग्रामीणों की भीड़ में असामाजिक तत्वों की धक्का-मुक्की और पिटाई से दारोगा राजीव कुमार मल्ल की मौत हो गई।

घटना उस वक्त हुई जब गुप्त सूचना पर दारोगा मल्ल अपने साथियों के साथ एक बदमाश की गिरफ्तारी करने लक्ष्मीपुर गांव गए थे। वह बदमाश पकड़ा भी गया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे छुड़ा लिया। बताया जाता है इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। फलस्वरूप उनकी मौत हो गई ।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि दारोगा राजीव बदमाश को पकड़ने लक्ष्मीपुर गए थे। इस दौरान बदमाश को बचा रहे ग्रामीणों की राजीव से हाथापाई हो गई। इससे वह जख्मी होकर गिर गए। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल बिहार में एक दारोगा की पिटाई से मौत के बाद हंगामा मच गया है। पुलिस महकमे में भी खलबली है।

SP ने क्या कहा…

हालांकि, इस घटना को लेकर जिले के एसपी अंजनी कुमार ने कहा है कि दारोगा की पीट-पीट कर हत्या नहीं की गई है। एसपी ने मीडिया को बताया कि एएसआई और उनकी टीम ने वहां आरोपी को पकड़ लिया था। लेकिन अपराधी को कुछ लोग जबरन छुड़ाने लगे और इसी दौरान दारोगा राजीव कुमार गिर गए थे। इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित, मेरिट सूची में आए छात्र 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

यह भी पढ़ें: घरवालों को झूठ बोलकर डेढ़ साल से प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी लड़की, फिर इस कांड के बाद खुल गया सारा राज..

यह भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती 2025: 4 मार्च से नया नियम लागू, क्या अब स्थायी होगी नौकरी?

यह भी पढ़ें: मुख्यालय बिलासपुर में दिया धरना, 6 घंटे लगातार जारी रहा प्रदर्शन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button