Featuredदेश

यहां 2 घंटे हिंदू नहीं खेलेंगे होली, जारी रहेगी जुमे की नमाज : मुस्लिम मेयर का फरमान

Spread the love

बिहार
पटना/स्वराज टुडे:: बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा है कि रमजान में जुमे की नमाज तो नहीं रुकेगी और न वक़्त बदला जाएगा। हिंदू होली खेलने का समय बदल लें। 2 घंटे के लिए होली रोक दी जाए। मीडिया से बात करते हुए दरभंगा मेयर ने कहा है कि जुमे की नमाज के समय तो किसी सूरत में नहीं बदला जायेगा, ऐसे में होली का समय बदल दिया जाए। 2 घंटे का ब्रेक लगा दो।

मस्जिद से दूर रहना

मेयर अंजुम आरा के बयान पर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि यहाँ गजवा-ए-हिन्द नहीं चलेगा। मेयर ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व के होते हैं, ये लोग माहौल ख़राब करते हैं। इस वजह से 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज होगा तो होली पर ब्रेक लगा दीजिये। इस दौरान होली खेलने वाले लोग मस्जिद से भी दूर रहे। मेयर अंजुम आरा ने ये बातें जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद कही है।

क्या बोले दरभंगा DM

उन्होंने मीडिया से कहा कि जिला प्रशासन से भी उन्होंने अपनी बात कही है। अब देखना यह है कि आखिर जिला प्रशासन मेयर की बातों को किस रूप में देखते हैं। हालांकि राजनीति गर्माना तो तय है। इस मामले में दरभंगा DM राजीव रौशन ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है जब होली और रमजान साथ में मनाया गया है। कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पुलिसबल पूरी तरह से मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें ; मकान मालिक की नाबालिग बेटी को भगा ले गयी किरायदार महिला, पकड़े जाने पर कहा- पति की खुशी के खातिर…!

यह भी पढ़ें :  खबर का हुआ असर : कृष्णा नगर में नगर निगम ने चलाया व्यापक सफाई अभियान, दवा का भी छिड़काव

यह भी पढ़ें पालना केन्द्र में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 25 मार्च तक आमंत्रित

यह भी पढ़ें पालना केन्द्र में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 25 मार्च तक आमंत्रित

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button