Featuredदेश

इंजीनियर बना दूल्हा निकला फर्जी, दुल्हन के घरवालों ने बारातियों को बनाया बंधक

Spread the love

बिहार
बेतिया/स्वराज टुडे: बिहार के बेतिया जिले में एक शादी उस वक्त हंगामे में बदल गई जब दूल्हे की सच्चाई मंडप में ही सामने आ गई। बारात धूमधाम से पहुंची थी, रस्में भी शुरू हो चुकी थीं, लेकिन तभी लड़की वालों को शक हुआ कि दूल्हे द्वारा लाए गए गहने असली नहीं हैं।

जांच करने पर खुलासा हुआ कि ये नकली हैं! शक गहराया तो दूल्हे की डिग्री पर भी सवाल उठाए गए। खुद को इंजीनियर बताने वाला दूल्हा जब अपनी डिग्री दिखाने में नाकाम रहा, तो लड़की पक्ष भड़क उठा। गुस्साए घरवालों ने न सिर्फ शादी तोड़ी, बल्कि दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया।

मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों में लंबी बातचीत के बाद विवाद शांत हुआ। झूठ और धोखे की बुनियाद पर रखी गई ये शादी आखिरकार टूट गई, और दूल्हे को अपनी करतूत की भारी कीमत चुकानी पड़ी

नकली गहनों से हुआ शक

शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और बारात भी धूमधाम से आई थी। लेकिन जब लड़की वालों ने गहनों को गौर से देखा तो उन्हें शक हुआ। बारीकी से जांच करने पर पता चला कि ये असली सोने के नहीं, बल्कि नकली थे। इससे मामला गरमाया और लड़की वालों ने दूल्हे से उसकी इंजीनियरिंग डिग्री दिखाने को कहा। दूल्हा पहले टालमटोल करता रहा, लेकिन जब कोई ठोस प्रमाण नहीं दे पाया तो लड़की पक्ष का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए घरवालों ने न सिर्फ शादी तोड़ी, बल्कि दूल्हे और बारातियों को बंधक बना लिया।

शादी के खर्च की वापसी की मांग

गुस्साए लड़की वालों ने सिर्फ शादी रोकने तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने दूल्हे, उसके पिता, फूफा और दोस्तों समेत पूरे बारात को बंधक बना लिया। उनका कहना था कि जब तक शादी में हुआ खर्च और दिया गया दहेज वापस नहीं मिलेगा, तब तक किसी को जाने नहीं दिया जाएगा। इस हाई-वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।

यह भी पढ़ें :  नए क़ानून और वीआईपी सुरक्षा में दिया गया प्रशिक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का किया गया सम्मान

पुलिस के आते ही बनी सुलह की स्थिति

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। लड़की वालों की मांग थी कि शादी में खर्च की गई रकम और दहेज वापस मिले, जबकि दूल्हे का परिवार इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहा था। काफी देर तक चली बातचीत के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्षों में सहमति बनी। लड़की पक्ष का कहना है कि उन्होंने रिश्ता ईमानदारी से तय किया था, लेकिन दूल्हे के झूठ ने सबकुछ बर्बाद कर दिया।

ये घटना सबक है कि शादी के रिश्ते में पारदर्शिता और ईमानदारी सबसे जरूरी होती है। झूठ का सहारा लेना कभी-कभी बहुत महंगा पड़ सकता है।

यह  भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मी के साथ कॉन्स्टेबल ने किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो साथ छोड़ा

यह  भी पढ़ें: हिडन कैमरे, अश्लील वीडियो…फिर शुरू होती थी BJP नेता की अय्याशी, अब हुई 40 साल की सजा

यह  भी पढ़ें: इंजीनियरिंग छात्रा सुसाइड मामले में खुलासा, स्पा मैनेजर सैजल खान ने बनाए थे संबंध, देह व्यापार ऐंगल भी आया सामने

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button