Featuredदेश

केंद्रीय विद्यालयों में ​एडमिशन​ के लिए कल शुरू हो रही प्रक्रिया, जानें एडमिशन से जुड़ी जरूरी जानकारी

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए क्लास 1 और बालवाटिका में प्रवेश प्रक्रिया का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी, और इच्छुक अभिभावक 21 मार्च 2025 तक अपने बच्चों का आवेदन कर सकते हैं.

कक्षा 1 के लिए आवेदन kvsonlineadmission.kvs.gov.in और बालवाटिका 1 व 3 के लिए balvatika.kvs.gov.in पर उपलब्ध होंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • कक्षा 1 और बालवाटिका 1, 3 के लिए रजिस्ट्रेशन: 7 मार्च 2025 (सुबह 10 बजे)
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2025
  • कक्षा 1 की प्रथम चयन लिस्ट: 25 मार्च 2025
  • बालवाटिका की प्रथम चयन लिस्ट: 26 मार्च 2025
  • दूसरी चयन लिस्ट: 2 अप्रैल 2025
  • तीसरी चयन लिस्ट: 7 अप्रैल 2025
  • बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से ऊपर (11वीं को छोड़कर) के लिए ऑफलाइन आवेदन: 2 से 11 अप्रैल 2025
  • इन कक्षाओं की प्रथम अनंतिम लिस्ट: 17 अप्रैल 2025
  • बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से ऊपर के लिए प्रवेश प्रक्रिया: 30 जून 2025
  • कक्षा 11 में प्रवेश: सीटों की उपलब्धता के आधार पर 2 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन किया जाएगा

आयु सीमा

कक्षा 1: 6 साल (31 मार्च 2025 तक)

  • बालवाटिका-1: 3 से 4 साल
  • बालवाटिका-2: 4 से 5 साल
  • बालवाटिका-3: 5 से 6 साल

कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश

कक्षा 1 के अलावा अन्य कक्षाओं में दाखिला सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. 2 से 11 अप्रैल 2025 तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. अभिभावकों को संबंधित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करना होगा.

आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (वेरिफिकेशन के बाद वापस किया जाएगा)
  • SC/ST/OBC प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सर्विस सर्टिफिकेट (यदि माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं, तो पिछले 7 वर्षों के ट्रांसफर डिटेल्स)
  • बच्चे के 2 पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें :  देवेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा ने बनाया छत्तीसगढ़ से राज्यसभा का उम्मीदवार, जानिए कौन हैं देवेंद्र

ऐसे करें आवेदन?

  1. कक्षा 1 के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
  2. बालवाटिका-1 और 3 के लिए balvatika.kvs.gov.in पर जाएं.
  3. रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई जानकारी भरें.
  4. आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  5. फॉर्म जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें:14 साल की लड़की का अपहरण कर दो महीने तक हैवानियत, 4 मुस्लिम युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:और कितने अतुल सुभाष? मानव, राजेंद्र के बाद अब पत्नी के टॉर्चर की भेंट चढ़ा यूपी का गौरव कुमार

यह भी पढ़ें:रॉड से पीटा, ऊपर पेशाब किया..क्या है सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड? जिसकी वजह से गई मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button