Featuredदेश

बिना टिकट कुंभ जा रही थीं बक्सर की महिलाएं, डीआरएम के पूछने पर महिला ने दिया ऐसा जवाब कि हँस पड़े लोग, देखें वायरल वीडियो…

Spread the love

बिहार
बक्सर/स्वराज टुडे: बिहार में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब ग्रामीण महिलाओं के एक समूह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति दी है।

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे डीआरएम

डीआरएम रविवार को महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत अधिक भीड़ के तहत स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की वजह अपेक्षाकृत अधिक भीड़ को ही बताया जा रहा है। शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के पास खड़ी विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के एक समूह को देखकर अधिकारी ने उनसे पूछा कि वे यहां क्या कर रही हैं? उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ना चाहती हैं।

“नरेन्द्र मोदी जी ने हमें ऐसा कहा है”

डीआरएम ने पूछा, ”क्या आपके पास टिकट हैं?” इसके जवाब महिलाओं ने कहा, ”नहीं”। डीआरएम ने सवाल करते हुए कहा, ”आपको किसने बताया कि आप बिना टिकट के यात्रा कर सकती हैं।” महिलाओं के तुरंत जवाब दिया कि ”नरेन्द्र मोदी जी ने हमें ऐसा कहा।” इसके बाद वहां खड़े लोग मुस्कुराने लगे।

डीआरएम ने महिलाओं से कहा, ”आप गलतफमी में है। न तो प्रधानमंत्री और न ही किसी अन्य अधिकारी ने इसकी अनुमति दी है। अगर आप यात्रा करना चाहती हैं, तो आपको टिकट लेनी होगी, अन्यथा आप पर कानून तोड़ने का आरोप लग सकता है।” बाद में मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने कहा, ”महाकुंभ के लिए हमने उसी तर्ज पर ही व्यवस्था की जैसी हम किसी भी त्योहार के दौरान भीड़ बढ़ने पर करते हैं। इस बार असामान्य स्थिति देखने को मिल रही है। फिर भी, हम तैयार हैं।”

https://x.com/finders_news/status/1891464530430943482?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1891464530430943482%7Ctwgr%5Eaf1082f51c928792973068cc2bc95dc1a5a21986%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

यह भी पढ़ें: Chhaava Review: सालों में बनती हैं ऐसी कमाल की फिल्में, विक्की कौशल के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, अक्षय खन्ना व विनीत सिंह भी छाए

यह भी पढ़ें: रॉयल पैलेस, प्राइवेट एयरलाइन और 335 बिलियन डॉलर की संपत्ति. जानिए कौन हैं भारत दौरे पर आए शेख तमीम बिन हमद अल-थानी?

यह भी पढ़ें: प्रेमी ने चाकू से गोदकर कर दी प्रेमिका की हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पीटकर मार डाला

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button