Featuredदेश

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को लगा दिया HIV का इंजेक्शन, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Spread the love

उत्तरप्रदेश
सहारनपुर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दहेज की मांग न पूरी करने पर एक महिला को उसके पति ने HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद से ही महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला के पिता ने कोर्ट में गुहार लगाई तो ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला के परिजन ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं.

सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में रहने वाले शख्स ने 2003 में अपनी बेटी की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के जसवावला गांव के एक युवक से की थी. लड़की के पिता ने शादी में गाड़ी और नकदी दी थी, लेकिन युवक और उसके परिवार वाले इस दहेज से नाखुश थे. उन्हें छोटी गाड़ी नहीं बल्कि बड़ी गाड़ी स्कॉर्पियो और 25 लाख रुपए चाहिए थे. लड़की को ससुराल के लोग दहेज के लिए बार-बार परेशान कर रहे थे. मांग पूरी न करने पर एक बार तो उन्होंने लड़की को घर से बाहर तक निकाल दिया था.

दहेज के लिए कर रहे थे मारपीट

कुछ दिनों बाद गांव में बिरादरी की पंचायत में दोनों पक्षों के बीच फैसला हुआ और लड़की को वापसी ससुराल भेज दिया गया. हालांकि, फिर से महिला को दहेज के लिए तंग किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट भी होने लगी. परिजनों का आरोप है कि उसका पति और अन्य ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे. साथ ही उसे कुछ दवाइयां और इंजेक्शन दिए जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिवार का आरोप है कि महिला को उसके पति ने HIV इन्फेक्शन वाला इंजेक्शन भी लगाया गया.

HIV संक्रमित पाई गई महिला

महिला की जब तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसका हायर सेंटर में चेकअप कराया गया तो वहां पर वह एचआईवी संक्रमित पाई गई. महिला के एचआईवी संक्रमित होने के बाद उसके पति का भी टेस्ट कराया गया, जो की नेगेटिव पाया गया. महिला के परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन वहां से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने कोर्ट में ससुराल वालों के खिलाफ याचिका दायर की.

परिवार ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

कोर्ट ने पुलिस को ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामले में महिला के परिजन ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसा किसी और के साथ न हो.

यह भी पढ़ें: अपहृत बालक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, 7 साल के शिवाय ने बताई भावुक कर देने वाली आपबीती

यह भी पढ़ें: पति का कर्ज इस तरह चुकाया! लोन रिकवरी एजेंट से आंखों ही आंखों में हुआ इशारा, फिर एक दिन ….

यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल में नौकरी की भरमार, नहीं देना है कोई एग्जाम, शानदार होगी सैलरी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button