Featuredदेश

क्या अरविंद केजरीवाल होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री ? इन अटकलों पर CM भगवंत मान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात…

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक पंजाब के सीएम मान को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस अटकलबाजी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”उन्हें कहने दीजिए।” उन्होंने पंजाब की आप इकाई में किसी भी तरह के असंतोष के कांग्रेस के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समर्पित हैं।

प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिया धन्यवाद

आपको बता दें कि मंगलवार (11 फरवरी) को पंजाब के मंत्री और विधायक सीएम मान के साथ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद सीएम मान ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पंजाब के सभी मंत्रियों और विधायकों का धन्यवाद किया।

हार-जीत होती रहती है- CM मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। चाहे बिजली हो, शिक्षा हो या इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर हो या फिर अस्पतालों का काम हो, हम लगातार काम कर रहे हैं और हमें इसमें और तेजी लानी है। आज भी दिल्ली के लोग कहते हैं कि हमने 75 साल में ऐसा काम न देखा और न सुना, जितना आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में किया है। हार-जीत होती रहती है। हम दिल्ली की टीम के अनुभव का पंजाब में इस्तेमाल करेंगे।

हमारी पार्टी गुंडागर्दी नहीं करती

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मिलकर काम करना है। हमारी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है। हम किसी धर्म की राजनीति, पैसे बांटने या गुंडागर्दी नहीं करते। आज की बैठक में दिल्ली की पूरी टीम भी मौजूद थी। अभी दो साल बाकी हैं। हम पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जो पूरे देश को दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें :  सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने बढ़ चढ़कर लिया लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा, सभी ने संबंधित बूथ पर जाकर किया मतदान

यह भी पढ़ें: जुए में पत्नी को हार गया शख्स… रातभर बिना कपड़ों के रखा और जमकर पीटा ..

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: ये पत्ता आपकी लीवर, किडनी और हार्ट को 70 साल तक बीमार नहीं होने देगा

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ियां करने वाले अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 अस्पताल योजना से बाहर, 8 अस्पताल निलंबित, 5 अस्पतालों को चेतावनी, देखें सूची…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button