![IMG 20250209 WA0032](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0032-780x470.jpg)
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा नगर पालिक निगम चुनाव के तहत डोर टू डोर मातृशक्तियों से संपर्क अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल के समर्थन में वोट की अपील की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बहनों ने भाग लिया, जिनका स्नेहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने प्रीति अग्रवाल महापौर प्रत्याशी के समर्थन में अपने विचार साझा किए और चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से D.K राठौर,पंकज पटेल,राजा सिंह,कैलाश, टिंकू यादव,रवि
और साथ मे संतोषी,बृषपती, गौरी ,बद्रिका,एवं बड़ी संख्या में माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं।
महिला शक्ति के इस उत्साहपूर्ण समर्थन से चुनावी माहौल और अधिक सक्रिय हो गया है, जिससे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रीति सुनील अग्रवाल को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
![deepak sahu](https://swarajtoday.com/wp-content/uploads/2024/12/deepak-sahu.webp)
Editor in Chief