Featuredछत्तीसगढ़

एक दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण; पास रखें चीजों को बनाएं अपना हथियार: हर्षा साहू

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: ग्राम सांकरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सांकरा , धरसीवा में केयर स्किल फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण *”मिशन स्ट्रॉन्गहर”* का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 220 छात्राओं ने भाग लिया।

IMG 20250208 WA0059

इस कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट श्रीमती हर्षा साहू (अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी) व सहायिका सुश्री प्रतिमा कुमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण तकनीकों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा न केवल सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आत्मविश्वास बढ़ाने और विपरीत परिस्थितियों में अपने बचाव के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।

IMG 20250208 WA0062 1

इस कार्यक्रम में केयर स्किल फाउंडेशन के सचिव केंद्रिश श्री साहू, सनील जांगड़े , रेणुका वर्मा, अनिता धीवर , यमन साहू, दीपक साहू, अनिता साहू, भूमिका साहू, हेमा मानिकपुरी, प्रकाश चंद कुर्रे, अवेंद्र कुमार, हरीश्वर दास, भूनेश्वरी बाघ, रोशनी नेताम, प्रियंका पटेल , पी. शर्मा , हॉयर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्रीमान गोविन्द राम ध्रुव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रशिक्षण में भाग लिया और इसे एक बहुत ही उपयोगी एवं प्रेरणादायक अनुभव बताया। केयर स्किल फाउंडेशन द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे और भी एक्टिविटी आयोजित करवाने की इच्छा व्यक्त कि।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button