Featuredदेश

हिंदू लड़की से शादी के लिए कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया जमकर बवाल

Spread the love

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला अदालत में शुक्रवार को बड़ा बवाल हुआ. यहां एक मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट मैरेज के लिए पहुंचा था. इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और युवक को पकड़ कर बुरी तरह से मारपीट की.

इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस ने संबंधित पक्षों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक मुस्लिम युवक शहजाद अहमद पिपरिया नरसिंहपुर का रहने वाला है. वह एक हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा था. हालांकि कोर्ट में घुसने से पहले ही हिंदू संगठनों को खबर हो गई और बड़ी संख्या में लोग कोर्ट पहुंच गए. इसके बाद देखते ही देखते मौके पर बवाल मच गया. इतने में लोगों ने शहजाद को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

लव जिहाद का आरोप

इस वीडियो में करीब दर्जन भर लोग मिलकर मुस्लिम युवक को जमीन पर पटककर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हिंदू संगठनों ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी है और दबाव बनाकर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाया हैं. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि यह मामला लव जिहाद का है. उन्होंने पुलिस से इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा है.

तीन साल से रिलेशन में थे दोनों

इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लेकर एमपी नगर थाने ले गई है. पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है. लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह मर्जी से शादी करने आई है. इस शादी के लिए उसके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. बताया कि वह तीन साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं. एसीपी अक्षय चौधरी के मुताबिक युवक और युवती के बयान की समीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: महाकुंभ मेले में इस्कॉन के शिविर में लगी भीषण आग, 22 टेंट जलकर खाक, महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना

यह भी पढ़ें: यूपी में शराब बिक्री और वितरण के लिए 10 नए नियम लागू, मदिराप्रेमी भी जान लें नियम

यह भी पढ़ें: इधर मंडप में इंतजार करता रहा दूल्हा, उधर दुल्हन अपने प्रेमी संग हो गयी फरार, फिर आगे जो हुआ…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button