Featuredकोरबा

जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने बालक बालगृह में निवासरत बच्चों के साथ मनाया नववर्ष….मिठाई, उपहार भेंटकर बांटी खुशियाँ

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बालक कल्याण एवं संरक्षण समिति जिला कोरबा अजीत वसंत ने किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के अनुक्रम में मिशन वात्सल्य एकीकृत बाल संरक्षण योजना महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्था बाल गृह (बालक) में निवासरत बच्चों के साथ नव वर्ष 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान जिला कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा संस्था में निवासरत बालकों को कपड़े, मिठाई व अन्य उपहार प्रदान किये गए। इसके साथ ही संस्था में निवासरत सभी बच्चों से कोरबा जिला कलेक्टर श्री वसंत ने बातचीत करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और बाल देखरेख संस्थाओं में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
उपरोक्त बाल गृह (बालक) संस्था भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत, संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख रवि सिंह, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख सुश्री दीपमाला सिंह, स्रोत संस्था संचालक डिक्सन मसीह, बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक व अधिकारी/कर्मचारी सहित बच्चे उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें :  प्री बीएड एवं प्री डीएलएड परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए मार्गदर्शन केंद्र

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button