Featuredछत्तीसगढ़

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने छत्तीसगढ़ में 10 हजार करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप… प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे:भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ में करीब 10 हजार करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर अक्सर अपनी सरकार के खिलाफ दिए गए बयानों और आरोपों को लेकर पत्र लिखने सुर्खियों में रहते हैं । इस बार उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में डीएमएफ फंड से हुए करीब 10 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. ननकीराम कंवर ने कलेक्टरों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

उन्होंने कोरबा कलेक्टर पर एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगते हुए जांच के दायरे में लाने की मांग की है. पूर्व मंत्री ने अपने आरोप में कहा है कि कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने फ्लोरा मैक्स कंपनी को फायदा दिलाने के पक्ष में काम किया है. पूर्व मंत्री कंवर ने इस मामले में एसपी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलावा सीबीआई को की गई शिकायत में दावा किया है कि केंद्र सरकार बिहान योजना के तहत महिलाओं को लोन देती है।

केंद्र की इस योजना में यह घोटाला किया है और इस घोटाले से 40 हजार से अधिक महिलाएं केवल कोरबा में प्रभावित हुई हैं। ननकीराम कंवर का दावा है कि उक्त योजना के तहत रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, महासमुंद, दंतेवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य जिलों की महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के सम्मान पर सियासत, पीवी नरसिम्हा राव के भाई ने कांग्रेस को दिखाया आईना, सोनिया और राहुल हो गए पानी-पानी

यह भी पढ़ें :  लेक्चरर पत्नी को गोली मारने के बाद खुद की आत्महत्या, पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल

यह भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में खुद को गोली मारकर इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: बोरवेल में गिरने से एक और जिंदगी खत्म, 10 साल के मासूम की नहीं बच सकी जान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button