छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने न्यायधानी बिलासपुर में प्रतिभावान निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए स्ववित्त पोषित निःशुल्क पीएससी कोचिंग दी जा रही है। यह केन्द्र मगरपारा में एकता ब्लड बैंक के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र, अभियंता भवन में संचालित हो रहा है। अजाक्स संघ द्वारा पीएससी मुख्य परीक्षा में चयनित छात्रों के लिए माक इंटरव्यू का भी आयोजन किया जाता है। नि:शुल्क लाइब्रेरी का शुभारंभ कमिश्नर महादेव कांवरे ने किया। कोचिंग करने वाले छात्रों को निःशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी।
ज्ञात हो कि अजाक्स संगठन द्वारा दिल्ली से प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण कोचिंग दी जा रही है। इस समारोह में यूनियन में अच्छे काम करने वाले सदस्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खूंटे सहित अन्य सदस्यों को संभागीय कमिश्नर महादेव कावरे एवं अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण कुमार भारती द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया महिला रग्बी लीग में कोरबा जिला रहा प्रथम
यह भी पढ़ें: धान उठाव में कोरबा जिला प्रदेश में पहले पायदान पर, जिले में अब तक 63 हजार 566 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
Editor in Chief