Featuredदुनिया

फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, स्टेडियम में लगा लाशों का ढेर

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दक्षिण गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एनजेराकोरे में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान दोनों टीमों के फैंस के बीच भयानक टकराव हो गया. इसके चलते भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. फैंस आपस में भिड़ गए, इस मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई जिसमे दर्जनों लोगों की मौत हो गई.

इस दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई.

भगदड़ के कारण लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं. स्टेडियम में लाश पसरे हुए हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दर्जनों घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दरअसल एक फैसले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों टीमों के फैन आपस में टकरा गए थे. देखते-देखते ये टकराव इतना बढ़ गया कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

https://x.com/INdEptHGlobal/status/1863490553859711128?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1863490553859711128%7Ctwgr%5Ebe6bfe60b93f5450b6d131bb4637aa01f2f81c79%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

पुलिस स्टेशन में लगाई आग

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती. वीडियो में मैच के बाहर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है और कई शव जमीन पर पड़े हैं. लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दिए. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एनजेरेकोर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी.

https://x.com/baillorjah/status/1863470661639016818?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1863470661639016818%7Ctwgr%5Ebe6bfe60b93f5450b6d131bb4637aa01f2f81c79%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

कैसे बढ़ा विवाद?

ये हादसा देश के सैनिक तानाशाह और अंतरिम राष्ट्रपति ममाडी डुमबोया के सम्मान में आयोजित हुए टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान हुआ. लेबा और एनजेराकोरे टीमों के बीच हो रहे इस फाइनल मैच के दौरान रेफरी के एक फैसले पर विवाद हो गया. रेफरी के एक फैसले को लेकर विवाद बढ़ गया और फैंस के बीच मारपीट शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें :  ये है भारत का सबसे खतरनाक इलाका, बाहरी लोगों को देखते ही जान से मार देते हैं यहां के निवासी, केंद्र सरकार ने इस द्वीप के आसपास फटकने को भी कर दिया है प्रतिबंधित

यह भी पढ़ें: 50 हिंदुओं के बीच में सीना ठोककर बोला 12 साल का मुस्लिम बच्चा- इंतजार करों तोड़ दूंगा राम मंदिर फिर बनेगी बाबरी मस्जिद, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में युवा आईपीएस अफसर की दर्दनाक मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

यह भी पढ़ें: ‘कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए, प्रजनन दर 2.1 से नीचे ना जाए’, RSS प्रमुख मोहन भागवत की अपील

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button