
मध्यप्रदेश
रीवा/स्वराज टुडे: इन दिनों रीवा शहर की कानून व्यवस्था किस कदर लचर है इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर संचालित ज्वेलरी शॉप में शनिवार की रात तकरीबन 8:00 बजे पहुंचे एक बदमाश ने दुकान संचालक की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंकते हुए लूट का असफल प्रयास किया, हालांकि दुकान संचालक द्वारा सही समय सतर्कता बरतते हुए मचाई गई चीख पुकार के बाद बदमाश लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाया।
व्यवसाई द्वारा मदद के लिए दी गई आवाज को सुनने के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया, और उसकी जमकर खातिरदारी कर दी. फिर उसे पुलिस जे हवाले कर दिया गया.
मामले वारदात के संबंध में जानकारी देते हुए दुकान संचालक सतीश सोनी ने बताया कि शनिवार की रात तकरीबन 8:00 बजे हेलमेट पहनकर आए एक बदमाश ने ज्वेलरी शॉप संचालक से आभूषण दिखाने की बात कही, और जब व्यवसाई सोने के आभूषण दिखाने लगा , इसी दौरान बदमाश ने बैग के अंदर रखे मिर्ची पाउडर को निकाल कर दुकान संचालक की आंखों पर फेंक दिया, वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: बीवी के लिए सोने की चेन खरीदकर करोड़पति बन गया पति, मिल गए 8 करोड़ रुपये, आखिर कैसे बदली किस्मत?
यह भी पढ़ें: ट्रक भरकर निकाले गए नोट.भारत के इतिहास की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी, जानें खजाने में क्या-क्या मिला ?
यह भी पढ़ें: भारत में बाल यौन शोषण के खिलाफ अर्पण ने “प्रोटेक्ट बाय पॉक्सो” अभियान शुरू किया