आत्मनिर्भर बनाने का झांसा देकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी, अब तक दर्जन भर गिरफ्तार

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले में विवादित चिटफंड कंपनी फ्लोरा मैक्स के करोड़ों के घोटाले मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है इस सिलसिले में पुलिस ने 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर इस स्कैम में टॉप टेन में थीं. यह स्पष्ट है कि यह मामला एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने गुरुवार को सीएम हाउस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कंपनी से अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की।

इस मामले में पहले ही फ्लोरा मैक्स के डायरेक्टर अखलेश सिंह और केयर टेकर मया राम साहू को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि कंपनी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रलोभन देकर उन्हें ठगा, महिलाओं ने एसपी और कलेक्टर के पास अपने साथ हुई ठगी की शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से कंपनी द्वारा खरीदे गए आधा दर्जन से अधिक चारपहिया गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. एडिशनल एसपी यूवीएस चौहान ने का कहना है कि अभी मुश्किल हैं कि कुल कितनी महिलाओं के साथ इस कंपनी ने धोखाधड़ी की थी. यह मामला अभी भी जांच के अधीन है. पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.

फ्लोरा मैक्स द्वारा किए गए इस घोटाले ने उन महिलाओं के विश्वास को तोड़ दिया, जिन्होंने कंपनी में निवेश करने का निर्णय लिया था. कंपनी ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का वादा किया था, लेकिन अंततः उन्होंने सामूहिक रूप से ठगी के दफ्तर को सील कर दिया है. आगे की कार्यवाही में अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

क्षेत्र में इस घटना की चर्चा जोरों पर है. कई लोग अपनी कमाई को लेकर चिंतित हैं. यह मामला न केवल महिलाओं के आत्मनिर्भरता के सपने को झकझोर दिया है, बल्कि समाज में ऐसी धोखाधड़ी को उजागर करने का काम भी करता है, जो स्थानीय स्तर पर हो रही है.

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहें और अपनी शिकायतें समय पर दर्ज कराएं वहीं इस मामले को लेकर कोरबा क्षेत्र की महिलाओं ने रायपुर पहुंचकर सीएम हाउस में ज्ञापन सौंपा और कंपनी से अपना पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

1) राजू सिंह उम्र 34 साल जिला कोरबा

2) मयाराम साहू उम्र 48 साल

3) गुड़िया सिंह 31 साल

4) संतोषी साहू उम्र 39 साल सा. सेमीपाली थाना उरगा कोरबा जिला कोरबा

5) हेमा ताड़िया पति तिलेश्वर ताड़िया उम्र 42 साल

6) सरिता वैष्णव पति जयकरंत वैष्णव उर्फ जय उम्र 34 साल सा. कुदुरमाल नहरणार

7) हेम बरई यादव उम्र 30 साल

8) पूनम मुदलियार पति मदन लाल मुदलियार उम्र 38 साल सा. सेमीपाली हा. मु. ब्लॉक 2 बरबसपुर

9) सरोजनी वैष्णव पति स्व. श्याम कुमार वैष्णव उम्र 42 साल सा. कुदुरमाल थाना उरगा

10) ओमेश्वरी नायडू पति विजय नायडू उम्र 38 साल या. सेमीपाली थाना उरगा

11) कल्याणी नामदेव पति रंगलाल नामदेव उम्र 34 साल सा. कुदुरमाल हनुमान मंदिर के पास

12) सरोजनी देवी चंद्रा पति भुनेश्वर प्रसाद चंदा उम्र 42 साल सा. मानिकपुर दशहरा मैदान के पास कोरबा

यह भी पढ़ें: दिव्यांगजनों के लिए निकली भर्ती, 15000 तक मिलेगी सैलरी

यह भी पढ़े: तेज धमाके की आवाज से दहल उठी दिल्ली, आसमान में उठा धुएं का गुबार, मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़े: किसान की संपत्ति देख बिगड़ गयी बैंक कर्मी की नीयत, फिर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर रच डाली साजिश, आगे जो हुआ हैरान रह जाएंगे आप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

दलित छात्रों को विदेशों में पढ़वाएगी दिल्ली सरकार, जानिए योजना की...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार...

Related News

- Advertisement -