छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: वरिष्ठ अधिवक्ता रामकिंकर सिंह के खिलाफ दर्ज मामला रद्द, अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने की थी पैरवी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता रामकिंकर सिंह के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कर दिया है। इस मामले में रामकिंकर सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक व्यक्ति को ऋण दिलाने के लिए गलत सर्च रिपोर्ट दी थी।

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि रामकिंकर सिंह ने अपनी ड्यूटी के अनुसार सर्च रिपोर्ट दी थी और इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। कोर्ट ने यह भी कहा कि रामकिंकर सिंह को बैंक के पैनल से नहीं हटाया गया है, जो यह दर्शाता है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी के अनुसार काम किया था।

इस मामले में रामकिंकर सिंह के अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने कहा कि यह फैसला न्यायपालिका की स्वतंत्रता और निष्पक्षता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह फैसला यह भी दर्शाता है कि न्यायपालिका किसी भी व्यक्ति को बिना किसी ठोस आधार के दोषी नहीं ठहराती है।

इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता रामकिंकर सिंह को आरोपी बनाया था और अदालत ने उन्हें आरोपी माना था। लेकिन हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि रामकिंकर सिंह के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है।

इस फैसले से रामकिंकर सिंह को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि वह न्यायपालिका के इस फैसले के लिए आभारी हैं।

यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने भागकर की लव मैरिज, फिर पिता ने कहा-चलो अरेंज शादी करवा देंगे, शादी की तिथि भी तय हो गयी लेकिन फिर जो हुआ…मच गया कोहराम

यह भी पढ़ें: ताजमहल घुमने आए पर्यटक को अचानक आया हार्ट अटैक, देवदूत बनकर आए दोस्तों ने CPR देकर बचाई जान, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें :  डीएमएफ से होगी 480 अतिथि शिक्षकों और 351 भृत्यो की नियुक्ति, कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने दी स्वीकृति

यह भी पढ़ें: Video: शोरूम के बाहर गुस्साए ग्राहक ने तोड़ी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी, वजह जानकर होश उड़ जाएंगे!

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -