Featuredदेश

यूपी पुलिस की फायरिंग में हुई 3 युवकों की मौत, संभल जामा मस्जिद मामले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

उत्तरप्रदेश
संभल/स्वराज टुडे: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार (24 नवंबर, 2024) की सुबह शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज करनी पड़ गई. इस घटना पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए यूपी पुलिस की कड़ी निंदा की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन? जो तिरे आरिज-ए-बे-रंग को गुलनार करें. कितनी आहों से कलेजा तिरा ठंडा होगा, कितने आंसू तिरे सहराओं को गुलज़ार करें. ओवैसी ने आगे लिखा कि संभल में पुर-अमन एहतिजाज करने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से फायरिंग करने कि हम कड़ी निंदा करते हैं. पुलिस की फायरिंग में तीन नौजवानों की मौत हुई है.

ओवैसी ने आगे लिखा, “अल्लाह से दुआ है के अल्लाह मरहूमीन को मगफिरत अदा करे और उनके घर वालों को सब्र ए जमील अदा करे. इस हादसे की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जो अफसर जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.”

कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने पहुंची थी टीम

संभल की जामा मस्जिद में रविवार को जब टीम सर्वे करने पहुंची तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया. पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. यहां तक की लाठीचार्ज तक करना पड़ गया. हिंसा इतनी बढ़ गई थी कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद एसपी ने इसकी पुष्टि भी की. किसी भी प्रकार की अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है.

यह भी पढ़ें :  राशिफल 26 अप्रैल 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

‘संभल की घटना मुसलमानों के खिलाफ बड़ी साजिश’

संभल में हुई हिंसा को लेकर न केवल असदुद्दीन ओवैसी बल्कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सांप्रदायिक घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि संभल की घटना मुसलमान के खिलाफ साजिश है. न केवल संभल बल्कि उन्होंने वक्फ कानून में बदलाव और मुसलमान के अधिकारों पर हो रहे हमलों की भी खूब निंदा की.

यह भी पढ़ें: संभल में जमकर बवाल, जामा मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची टीम पर पत्थरबाजी, DM-SP मौके पर

यह भी पढ़ें: 1.2 लाख प्रति माह तनख्वाह की Salary Slip दिखाने के बावजूद दुल्हन ने लौटा दी बारात, बोली- इस वजह से नहीं करूंगी शादी

यह भी पढ़ें: किसानों को दी गई मोदी की गारंटी के अनुरूप 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से ही हो रही है धान खरीदी : मुख्यमंत्री श्री साय

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button