पत्रकार प्रताड़ना को लेकर दुर्ग में पुलिस एवं प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना

- Advertisement -

* पत्रकार राकेश तम्बोली पर प्रायवेट अस्पताल के दबाव में की गईं गलत एफ आई आर ?

* सोमवार 11 नवम्बर समय सुबह 11 बजे से पटेल चौक भोले हनुमान मंदिर, पेट्रोल पम्प के सामने दुर्ग

रायपुर-दुर्ग/स्वराज टुडे :- अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा दुर्ग में पत्रकार पर प्रायवेट अस्पताल के दबाव में की गईं एफ आई आर के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा।

छत्तीसगढ़ में इस समय पत्रकारों पर पुलिस दमन का खेल चल रहा है कोंटा में पत्रकारो को फ़साने में पुलिस का हाथ, कांकेर में थाने के अंदर वरिष्ठ पत्रकार के साथ हाथपाई, बालोद, अंबिकापुर, रायपुर, न जाने कितनी जगह पुलिस ने गलत एफ आई आर करके पत्रकारों को प्रताड़ित करने का काम किया है आज उस जिले में एक और नाम दुर्ग का जुड़ गया है जहाँ वरिष्ठ पत्रकार राकेश तम्बोली पर प्रायवेट अस्पताल के दबाव में आकर एफ आई आर दर्ज की है।

दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार राकेश ताम्बेली के द्वारा एक प्रायवेट अस्पताल के नियम विरुद्ध कार्य करने को लेकर खबर को प्रकाशन किया और उस अस्पताल की शिकायत दुर्ग कलेक्टर को की गईं लेकिन विगत पांच माह से न तो कोई उस अस्पताल पर कार्यवाही हुई और न ही किसी प्रकार की जाँच उल्टा पत्रकार पर दबाव बनाया गया और नहीं मानने पर उस पर गलत नियत से एफ आई आर कराई गईं जिसके विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति एक दिवसीय धरना दुर्ग में देने जा रही है जिसमें प्रदेश के समस्त संगठन से जुड़े पत्रकार इस धरने में उपस्थिति दर्ज कराएंगे इसके अलावा अन्य संगठनो से भी अनुरोध है की पत्रकार हित के लिए इस आंदोलन को अपना समर्थन दे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।

यह भी पढ़ें: वामदेव पर्वत पर बनी मजार और मस्जिद पर गहराया विवाद, VHP ने ध्वस्त कराए जाने की मांग की

यह भी पढ़ें: क्या हमारे देश के श्री श्री राजनेताओं को शर्म आएगी कभी ?- राकेश सिंह परिहार

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान धमकी मामला: रायुपर में पुलिस ने फैजान खान से दो घंटे पूछताछ की, 14 नवंबर को मुंबई बुलाया

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

पत्रकारों के धरना प्रदर्शन को कुचलने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को...

* दुर्ग पुलिस ने आंदोलनरत पत्रकारों का खाना जमीन पर गिराया,  पंडाल को किया तहस नहस_ कोरबा/स्वराज टुडे: ये मामला था पुलिस द्वारा की गई...

Related News

- Advertisement -