दिल्ली में कार चालक की दबंगई ! ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बोनट पर लटका कर 100 मीटर घसीटा

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट क्रॉसिंग से एक खतरनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक कार के बोनट पर लटके हुए हैं, जबकि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा है और उनसे बचने की कोशिश कर रहा है. यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है.

दिल्ली के बेर सराय की यह वीडियो राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर रही है. वीडियो देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ही नहीं सुरक्षित है तो आम लोगों का क्या होगा?

बोनट पर लटके हैं पुलिसकर्मी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार है. कार यू टर्न हो रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस के दो जवान कार को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन कार वाला रुकता नहीं है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक जाते हैं. इसके बावजूद भी कार सवार नहीं रुकता है और पुलिसकर्मियों को लटका कर करीब 100 मीटर जाता है. फिर ब्रेक लगा देता है, जिससे ट्रैफिक पुलिस का एक जवान गिर जाता है.

वहीं, इसके बाद कार मुड़ती है और दूसरे ट्रैफिक जवान को कार चालक फिर ब्रेक लगाकर गिरा देता है. इसके बाद कार लेकर फरार हो जाता है. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग कार को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन कार इतनी स्पीड में जाती है कि लोग उसके पास तक जाने की जहमत नहीं उठा पाते हैं.

कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज

वसंत विहार सर्किल में तैनात एएसआई प्रमोद सिंह और एचसी शैलेश चौहान को उपरोक्त घटना में मामूली चोटें आई हैं. मोबाइल अपराध और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. एएसआई प्रमोद द्वारा दिए गए बयान संख्या 955/टी के अनुसार कथित कार चालक ने एएसआई प्रमोद और शैलेश चौहान की आधिकारिक ड्यूटी में बाधा उत्पन्न की थी और उपरोक्त पुलिस अधिकारियों को अपनी कार में घसीटकर घायल करके मारने की कोशिश की थी.

तथ्यों और परिस्थितियों व घायल यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या के प्रयास, आधिकारिक कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने का अपराध बनता है. तदनुसार, एफआईआर संख्या 290/2024 दिनांक 03/11/2024 यू/एस 109(1)/221/132/121(1)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अपराधी वाहन संख्या डीएल 9 सीबीसी 7528 और आरोपी की तलाशी ली जा रही है. अपराधी वाहन जय भगवान पुत्र श्री रणबीर सिंह निवासी नांगल देवत, वसंत कुंज, नई दिल्ली के नाम पर पंजीकृत पाया गया.

यह भी पढ़ें: प्रिसिपल से लव मैरिज करने के बाद पत्नी ने खेला खूनी खेल, पढ़ें लव-सेक्स और मर्डर की खौफनाक कहानी

यह भी पढ़ें: प्यार में एक्ट्रेस ने अपना लिया था इस्लाम, लेकिन तलाक के बाद की घर वापसी, अब धूमधाम से मनाई दीपावली

यह भी पढ़ें: हुंकरा पहाड़ी के पीछे मिली अज्ञात युवक की अधजली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,020SubscribersSubscribe

आपकी नाभि का आकार खोल देगा आपके सारे राज, जानिये कैसे...

आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जो अपने कभी सुना नही होगा. वेसे हर एक अपने बारे में कुछ न कुछ...

Related News

- Advertisement -