बार कोड स्‍कैन किया और लिखकर आया योर पेमेंट सक्‍सेसफुल, गर्लफ्रेंड को फर्जी एप से यूं करा दी शॉपिंग

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: गर्लफ्रेंड को एक युवक ने दिल्ली के कमला नगर में फर्जी एप से शॉपिंग कराई। 25 हजार के कपड़े दिलाए। व्यापारी को लगा कि ग्राहक ने ऑनलाइन भुगतान कर दिया है, जबकि भुगतान नहीं हुआ था।

यह फर्जी एप का कमाल था। बार कोड स्कैन करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर म्यूजिक के साथ लिखा आता था योर पेमेंट सक्सेसफुल। युवक दुकानदार को मोबाइल स्क्रीन दिखा देता था। उसे लगता था कि भुगतान हो गया। राज खुला तो युवक के साथ गर्लफ्रेंड को भी थाने आना पड़ा। हकीकत पता चलने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। गर्लफ्रेंड इससे अनजान थी।

तेज नगर निवासी सिमरन की कमला नगर बाजार में रेडीमेड की दुकान है। 21 अक्तूबर को एक युवक ने अपनी दोस्त को कपड़े और अर्टिफिशियल जेवरात दिलाए। युवक ने आनलाइन 25 हजार का भुगतान किया। मोबाइल स्क्रीन पर यह दिखा कि भुगतान हो गया। सिमरन को लगा कि सही बोल रहा है। उन्होंने अपने खाते का बैलेंस चेक नहीं किया। कुछ देर बाद बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए। भुगतान नहीं आया था। पीड़िता ने कमला नगर थाने में शिकायत की। छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपित ने कई दुकानों से खरीदारी की है। एसओ कमला नगर निशामक त्यागी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपित की स्कूटी का नंबर मिल गया। उसके जरिए पुलिस आरोपित के घर पहुंची। आरोपित का नाम शिवम गहलौत उर्फ गोलू निवासी अर्जुन नगर है।

पुलिस को बताए राज

आरोपित शिवम ने पुलिस को बताया कि पूर्व में संजय प्लेस स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई। युवती को प्रभाव में लेने के लिए वह उसे खरीदारी कराने ले गया था। उसने बताया कि उसके मोबाइल में एक एप है जो ऑनलाइन भुगतान कर दिया, यह दिखाता है।

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर हुई साढ़े 13 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, घर की नौकरानी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: जिम ट्रेनर से था अवैध संबंध, प्रेमी को शादी से रोक रही थी शादीशुदा प्रेमिका, फ़िल्म दृश्यम की तर्ज पर मारकर DM आवास में ही दफना दिया

यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: त्यौहारी सीजन में ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट, IRCTC ने शुरू की ये सुविधा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

दो बच्चों की मां ने प्रेमी से करवा दी पति की...

फ़रीदाबाद/स्वराज टुडे: फरीदाबाद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो बच्चों की मां ने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की...

Related News

- Advertisement -