नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में 3 मैचों टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. जवाब में भारत ने बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पहले पारी में 79.1 ओवर्स में 259 रनों पर ढेर कर दिया.
जिसमें वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 7 विकेट लेकर कीवी टीम को घुटने टेकने पर मजूबर कर दिया. लेकिन पहली दिन रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के हार के आसार बनते दिख रहे हैं.
Washington Sundar ने पहली पारी में लिए 7 विकेट
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव किए. भारतीय कप्तान ने अचानक टीम में शामिल किए गए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar को एकादश में जगह दी. सुंदर ने इस मौके को दोनों हाथों से लूट लिया. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. सुंदर ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए आधे से ज्यादा टीम को पवेलियन राह दिखाई. उनकी बॉलिंग की वजह से टीम इंडिया पहले दिन न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने में सफल रही,
पहले दिन भारत के खोया Rohit Sharma का विकेट
पुणे में भारत को पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले 11 ओवर बैटिंग करने के लिए आना पड़ा. भारत की कोशिश थी कि बिना विकेट गंवाए पहले दिन को अपने नाम किया जाए, लेकिन, जिसका डर था वही हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद मैदान पर सन्नाटा पसर गया. टिम साउथी ने भारतीय कप्तान को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने पहले पारी में 79.1 ओवर्स में 259 रन बनाए हैं.
दूसरी पारी में भारतीय टीम ऑलआउट हुई तो हार पक्की !
टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए अच्छी बैटिंग करनी होगी. पहली पारी में न्यूजीलैंड को अधिक रनों की बढ़त देकर. दूसरी पारी में ऑल आउट होने से बचना होगा. क्योंकि, दूसरी पारी में रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑल आउट होती है तो कीवी टीम के दूसरी पारी में जीतने का चांस बन सकता है. जबकि टीम इंडिया बिल्कुल भी ऐसा नहीं चाहेंगा. भारत को सीरीज बचानी है को हर हाल में लंबी बैटिंग करनी होगी.
Editor in Chief