ब्रेन-डेड घोषित शख्स के ऑर्गन निकालने जा रहे थे डॉक्टर, तभी उठकर बैठ गया मरीज

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: अमेरिका के एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया है, साथ ही एक नई बहस भी खड़ी कर दी है. सवाल यह उठा है कि अगर ऑर्गन डोनर के रूप में घोषित किसी शख्स की अचानक जान बच जाए, तो ऐसे हालात में क्या किया जा सकता है? इस घटना ने ऑर्गन डोनेशन से जुड़े नियमों और चिकित्सा नैतिकता को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अमेरिका के केंटकी के एक अस्पताल में ऐसा ही वाकया हुआ. दरअसल ‘ब्रेन-डेड’ घोषित किए गए एंथनी थॉमस के अंगों को निकालने की तैयारी चल रही थी, जब ऑपरेशन थिएटर में अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसने डॉक्टरों को हक्का-बक्का कर दिया.

एंथनी थॉमस जिन्हें कार्डिएक अरेस्ट के बाद अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया था. रूल्स के मुताबिक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाकर उनके अंगों को दान के लिए निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन ऑपरेशन टेबल पर जैसे ही डॉक्टरों ने कदम बढ़ाया, तभी एक अजीब सी हरकत ने सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

ऑपरेशन से पहले आंखों का खुलना महज संयोग या कुछ और?

एंथनी थॉमस की बहन, डॉना रॉरर ने ऑपरेशन थिएटर जाते वक्त देखा कि एंथनी थॉमस की आंखें धीरे-धीरे खुल रही हैं. लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने इसे वहम मानकर इग्नोर कर दिया. किसी को भी अंदेशा नहीं था कि कुछ ही पलों में जो होने वाला था, वह हर किसी के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा.

अचानक जिंदा हुआ डोनर

ऑर्गन प्रिजर्वेशन स्पेशलिस्ट नताशा मिलर ऑपरेशन थिएटर का वो सारा वाकया बयान करती हैं. ऑपरेशन टेबल पर जैसे ही अंग निकालने की तैयारी हो रही थी, अचानक टीजे के शरीर में तेज हलचलें दिखने लगीं, और तो और, वे साफ तौर पर रो रहे थे. यह नजारा देखकर ऑपरेशन थिएटर में मौजूद हर शख्स हैरान था.

अस्पताल पर उठे गंभीर सवाल, जांच के घेरे में प्रोटोकॉल

अब इस चौंकाने वाली घटना की जांच राज्य और संघीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है. इस बीच, अस्पताल ने बयान जारी करते हुए कहा कि मरीज की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. वहीं, केंटकी ऑर्गन डोनर अफिलिएट्स (KODA) ने कहा है कि मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

क्या अंगदान के मानकों में है कोई चूक?

अमेरिका में ‘ब्रेन डेड’ घोषित करने की प्रक्रिया एक सख्त मेडिकल और कानूनी मानदंडों पर आधारित है. इस प्रोसेस का मकसद यह तय करना है कि शख्स के दिमाग की सभी एक्टिविटी पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं. एंथनी थॉमस के मामले ने अंगदान प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है ‘ब्रेन-डेड’ घोषित करने के मानक में कमी हैं. ऐसी घटनाएं जनता का विश्वास हिला सकती हैं.

यह भी पढ़ें: हिंदुओं के नाम पर कलंक हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, विदेश में अपने धर्म को भूलकर खाते हैं गाय – सांप का मांस 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होने वाली पास्टर बजिंदर सिंह की चंगाई सभा हुई रद्द, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: स्कूली बच्चों से भरी वैन सोन नदी में गिरी, मचा हड़कंप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,020SubscribersSubscribe

व्यापारी संघ दर्री रोड कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: व्यापारी संघ दर्री रोड कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह लक्ष्मी नारायण मंदिर में गरिमामय एवं सादे समारोह में अत्यंत हर्षितपूर्वक उत्साहपूर्ण सम्पन्न...

Related News

- Advertisement -