चलती स्कूटी में वाइजर से निकल कर हथेली पर आ गया जहरीला करैत सांप, स्कूटी सवार के उड़ गए होश

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नवरात्रि के मद्देनजर गेरवा घाट निवासी पुरुषोत्तम मलिक अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने के पश्चात अपने घर की ओर वापस लौट रहा था । इसी बीच डीडीएम रोड राम मंदिर के पास चलती स्कूटी के वाइजर से एक सांप निकल कर उसके हथेली में चलता हुआ महसूस हुआ ।  जैसे ही हथेली पर ठंडा महसूस हुआ तुरंत उन्होंने हाथ पर ध्यान दिया तो देखा कि एक काले रंग का सांप हाथ में बैठ गया था।

IMG 20241007 13513389

फिर क्या था पुरुषोत्तम मलिक की सांस अटक गई। उसने तुरंत गाड़ी रोक कर झटके से हाथ को हटाया और सांप फिर से वाइजर में घुस गया। इसके बाद राम मंदिर के सामने स्कूटी में सांप घुसने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । फिर तत्काल इसकी जानकारी रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गयी ।

इसके उपरांत मौके पर पहुंचे जितेंद्र सारथी ने लोगों को गाड़ी से दूर किया फिर पेचकस की मदद से बड़ी सावधानीपूर्वक धीरे-धीरे वाइजर को निकालना चालू किया । आखिर में जब सांप बाहर आया तो पता चला कि वह एक बेहद जहरीला करैत सांप है ।

IMG 20241007 13513929

फिर उसे सुरक्षित रेस्क्यु कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर लोगों ने राहत भरी सांस ली। फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में अपने वाहन या  जूतों का इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लेवे उसके पश्चात ही उसका उपयोग करें ।साथ ही सर्पदंश होने पर दिख रहे सर्प का तत्काल फ़ोटो खीच कर मुझे 8817534455 पर व्हाट्सएप करें ताकि समय रहते उस साँप की सही जानकारी आप को मिल सकें।

यह भी पढ़ें :  धर्मांतरण, लव जिहाद , ब्रेनवाश, आतंकी ट्रेनिंग....निशाने पर हिन्दू बेटियां....प्रयागराज में खौफनाक साजिश का खुलासा

यह भी पढ़ें: ‘बंटेंगे तो कटेंगे, हिंदुओं एकजुट हो जाओ…’, एक सुर में योगी, मोदी और भागवत; क्या हैं मायने?

यह भी पढ़ें: आगजनी की घटना से बचने समस्त व्यवसायियों द्वारा कड़ाई से हो नियमों का पालन, अधिवक्ता धनेश सिंह ने निगम आयुक्त को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने कहा- अध्यापिका है, सब कुछ जानती समझती है, सहमति से ही संबंध बना था

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -