बिना कंप्यूटर साइंस पढ़ें 1.6 करोड़ का पैकेज! बेंगलुरु के इंजीनियर को मिला गूगल का ऑफर

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: बैंगलुरु के एक इंजीनियर ने तकनीकी जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. इस इंजीनियर को गूगल से 1.6 करोड़ रुपये का शानदार पैकेज मिला है, और खास बात यह है कि उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई भी नहीं की है.

उनकी सैलरी स्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

https://x.com/codingmickey/status/1840085448485457940?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1840085448485457940%7Ctwgr%5Ea2d3a2473c67b5332d0f0af76d014434eed8b412%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

सैलरी का ब्योरा

गूगल से मिले इस ऑफर में ₹65 लाख का बेस सैलरी पैकेज, ₹9 लाख का सालाना बोनस, ₹19 लाख का साइनिंग बोनस और ₹5 लाख का रिलोकेशन बोनस शामिल है. पहले साल में कुल पैकेज ₹1.64 करोड़ तक पहुंचता है, जो इस सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एक बड़ा छलांग माना जा रहा है.

किसने शेयर की सैलरी स्लिप?

जेपी मॉर्गन के डेवलपर, कार्तिक जोलापारा ने यह सैलरी स्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर की. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “10 साल के अनुभव का कमाल, पागलपन भरे ऑफर.” यह देखते ही पोस्ट वायरल हो गई और इसे लेकर ऑनलाइन यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ देनी शुरू कर दीं.

अनुभव से मिली सफलता

गौर करने वाली बात यह है कि यह इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के बजाय किसी अन्य क्षेत्र से हैं, और फिर भी उन्हें गूगल से इतनी बड़ी नौकरी का ऑफर मिला. उनके पास 10 साल का अनुभव है और उन्होंने एक तीसरे स्तर के कॉलेज से पढ़ाई की है. यह घटना बताती है कि किसी भी बड़े नामी कॉलेज से डिग्री होना ही सफलता की गारंटी नहीं है, बल्कि अनुभव और मेहनत से भी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस खबर पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे सामान्य बताया, तो कुछ ने इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा. कार्तिक ने खुद भी इस ऑफर को “कूद” के रूप में देखा और कहा कि इतने बड़े पैकेज का ऑफर उनके लिए आश्चर्यजनक था.

यह भी पढ़ें: यूपी के प्रसिद्ध डासना देवी मंदिर को गिराने जा रहे थे मुसलमान, फिर योगी की पुलिस ने कर दिया इलाज

यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के दो घंटे बाद बच्चे की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, दो स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

यह भी पढ़ें: तालाब में नहाते वक्त चार साल की बच्ची के गुप्तांग में घुसा जोंक, डॉक्टरों की सूझबूझ से बची बच्ची की जान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कमल के फूल, मंदिर की घंटी के निशान… संभल में शाही...

उत्तरप्रदेश संभल/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 19 और 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद का सर्वे हुआ था. कोर्ट के आदेश पर हुए...

Related News

- Advertisement -