Featuredकोरबा

विश्व सद्भावना भवन में संस्था के पूर्व महासचिव भ्राता निर्वैर भाई जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा विश्वसद्भावना भवन में संस्था के पूर्व महासचिव भ्राता निर्वैर भाई जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता राजकिशोर प्रसाद महापौर, नगर निगम कोरबा, बी.के. रुक्मणी दीदी, बी. के. बिंदु दीदी उपस्थित रहे ।

IMG 20241003 WA0054 IMG 20241003 WA0053

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत आत्म स्मृति का तिलक एवं पुष्पगुच्च भेट कर किया गया | इस अवसर पर बी. के. बिंदु दीदी ने कहा की उन्होंने ने अपने नाम को पूरी तरह सार्थक किया | वह रहम के प्रतिमूर्ति थे, कभी भी उनसे मिलने जाओ तो हमेशा मुस्कुराकर मिलते थे यह उनकी खासियत थी | साथ ही उन्होंने कहा की भाई जी ने विश्वभर में ब्रह्माकुमारिज की शिक्षाओ को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |

IMG 20241003 WA0052 IMG 20241003 WA0047

बी. के. रुक्मणि दीदी ने कहा की भलें ही भाई जी अभी हमारे भीच नहीं है लेकिन अव्यक्त रूप में हमारे साथ है, उनके अध्यात्मिक विचार और प्रेरक भाषण लोगो को आकर्षित करते थे, वे ध्यान, आत्मचिंतन और सकारात्मक सोच पर बल देते थे, और उन्होंने आध्यात्मिकता और व्यक्तिगत विकास पर कई पुस्तके भी लिखे थे, तो ऐसे व्यक्तित्व के धनी भाई जी को हम दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते है और नमन करते है। साथ ही भ्राता राजकिशोर प्रसाद जी ने उनके साथ बिताए हुए पल के अनुभव सबके समक्ष रखा |

IMG 20241003 WA0045 IMG 20241003 WA0046

साथ ही सभा में उपस्थित कई भाई बहनों ने उनके साथ के अनुभवों को सबके समक्ष रखा | अंत में बी. के. कमल भाई ने गीत के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किया और सभी भाई बहनों ने पुष्प अर्पण कर भाई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की |

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button