
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा द्वारा विश्वसद्भावना भवन में संस्था के पूर्व महासचिव भ्राता निर्वैर भाई जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता राजकिशोर प्रसाद महापौर, नगर निगम कोरबा, बी.के. रुक्मणी दीदी, बी. के. बिंदु दीदी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत आत्म स्मृति का तिलक एवं पुष्पगुच्च भेट कर किया गया | इस अवसर पर बी. के. बिंदु दीदी ने कहा की उन्होंने ने अपने नाम को पूरी तरह सार्थक किया | वह रहम के प्रतिमूर्ति थे, कभी भी उनसे मिलने जाओ तो हमेशा मुस्कुराकर मिलते थे यह उनकी खासियत थी | साथ ही उन्होंने कहा की भाई जी ने विश्वभर में ब्रह्माकुमारिज की शिक्षाओ को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |
बी. के. रुक्मणि दीदी ने कहा की भलें ही भाई जी अभी हमारे भीच नहीं है लेकिन अव्यक्त रूप में हमारे साथ है, उनके अध्यात्मिक विचार और प्रेरक भाषण लोगो को आकर्षित करते थे, वे ध्यान, आत्मचिंतन और सकारात्मक सोच पर बल देते थे, और उन्होंने आध्यात्मिकता और व्यक्तिगत विकास पर कई पुस्तके भी लिखे थे, तो ऐसे व्यक्तित्व के धनी भाई जी को हम दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते है और नमन करते है। साथ ही भ्राता राजकिशोर प्रसाद जी ने उनके साथ बिताए हुए पल के अनुभव सबके समक्ष रखा |
साथ ही सभा में उपस्थित कई भाई बहनों ने उनके साथ के अनुभवों को सबके समक्ष रखा | अंत में बी. के. कमल भाई ने गीत के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किया और सभी भाई बहनों ने पुष्प अर्पण कर भाई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की |