
कठिनाइयों से भरी जिंदगी में हर परिस्थिति का सामना करके किया अपने सपनों को साकार
कोरबा/स्वराज टुडे: मैं ‘माही सांवरियां छत्तीसगढ़ की कोरबा नगर की एक प्रेरणादेयक युवती हूँ। मेरी यात्रा कठिनाईयों से भरी रही हैं, ‘लेकिन मैनें हर परिस्थिति का सामना करके अपने सपनों को सकार किया हैं। मैं माही सांवरिया मेरा जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैंने बचपन से ही अनेक कठिनाइयों का सामना किया हैं। मेरी पढ़ाई भी कुछ खास नहीं रही । घर की आर्थिक स्थिति के कारण 12वी के बाद आगे नही पढ़ पाई, लेकिन मैने कभी भी अपने सपनों को छोडने का सोचा नहीं। घर की जिम्मेदारियों ने मुझे नौकरी करने पर मजबूर किया, और मैने इस दौरान कई काम किये।
मेरा करियर मॉडिलिंग से शुरू हुआ। मैंने कई शो किये, लेकिन शुरूआत मे मैँने पर्याप्त कपड़े और पैसे नहीं मिले इसके बावजूद मैनें हिम्मत नहीं हारी। पहले फैशन शो में भाग लेने के बाद, मुझे यह एहसास हुआ कि इस क्षेत्र में पैसा और दिखावट महत्वपूर्ण हैं। हांलाकि मैनें हार नहीं मानी और धीरे-धीरे अपने प्रयासों से सफलता हासिल की। उषा शर्मा के शो में मुझे प्रथम पुरूस्कार मिला, और बाद में मिस छतीसगढ़ में दूसरी रनर अप बनी। मैं मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीता, जो मेरे लिए एक बड़ा मिल का पत्थर था।
मेरी व्यक्तिगत जिंदगी में संकट भी आए। 2018 में मेरी मां का निघन हो गया, और पिता का साथ बचपन से ही नहीं था। इन कठिनाईयों ने मुझे और मजबूत बनाया। मैं अपने दम पर् खड़ी रहना चाहती हं और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूं।
मेरा सपना बिंग बॉस में भाग लेना हैं, ताकि में अपने छत्तीसगढ का नाम रोशन कर सकं। मैं चाहती हूं, कि लोग समझे की बिना किसी मदद के भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं, और मैने पूरा किया हैं। मेरे संघर्ष की कहानी हमें यह सिखाती हैं कि मेहनत समर्पण और आत्मविश्वास से हर मुश्किल को पार किया जा सकता हैं। हर युवाओं के लिए मैं एक प्रेरणा बनकर उभरी हूं और मैंने वियतनाम जाकर के मिस क्वीन कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल 2024 का खिताब प्रथम विजेता बनकर हासिल की और अपने देश का नाम रोशन किया। इस पर मुझे गर्व हैँ ।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में श्रद्धा वाल्कर जैसा मर्डर! पुलिस ने फ्रिज से बरामद किए बॉडी के 32 टुकड़े
यह भी पढ़ें: OMG! ”हर रोज सपने में आकर मदद मांगती है लाश…”, थाने में बोला युवक, छानबीन करने गई पुलिस के उड़े होश
यह भी पढ़ें: दो युवक आसानी से पटाते थे लड़कियां, पुलिस ने पूछा- कैसे फंसाते थे? तरीका जानकर चौंके अफसर….

Editor in Chief