
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने शुक्रवार को कोरबा कलेक्टर श्री अजित वसंत को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जामबहार बालको कोरबा स्थित एयर स्ट्रीप का रनवे क्षतिग्रस्त है जिसे मरम्मत कराए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। साथ ही एयर स्ट्रीप का मरम्मत कार्य किसी एयर स्ट्रीप बनाने वाली ठेका कम्पनी से ही कराया जाना चाहिए।
डॉ सिंह ने कहा कि उक्त एयर स्ट्रीप स्थल पर चारो तरफ से खुली होने एवं फेसिंग से घिरे होने के कारण असामाजिक तत्वों एवं आवारा पशुओ का प्रवेश होता है जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। कल दिनांक 19/09/2024 को प्रदेश के दो वरिष्ठ मंत्रियों के आगमन पर उक्त क्षतिग्रस्त एयर स्ट्रीप में दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे है।
कुछ दिनों पूर्व ही उक्त स्थल की फेसिंग का कार्य किया गया है जिसमें सड़क की ओर फेंसिंग को सड़क से सटाने के कारण हमेशा दुर्घटना होती रहती है।
डॉ सिंह ने निवेदन किया है कि जामबहार बालको नगर कोरबा स्थित एयर स्ट्रिप का मरम्मत एवं बाऊड्रीवॉल प्राथमिकता के आधार एयर स्ट्रीप के संचालक भारत एल्युमिनियम कंपनी बालको नगर कोरबा को सख्त निर्देश देते हुए करवाने का कष्ट करें।
यह भी पढ़ें: फैक्ट्री में बाल मजदूर का कटा हाथ, फैक्ट्री को किया गया सील, FIR भी दर्ज