CM की कुर्सी पर ताजपोशी से पहले आतिशी ने कर दिया बड़ा ऐलान, दिल्ली की जनता की हो जाएगी बल्ले-बल्ले..

- Advertisement -
Spread the love

दिल्ली/स्वराज टुडे: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा है। इस बीच आतिशी मार्लेना ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

एलजी से मुलाकात के बाद दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मुहिम अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना है। वहीं दिल्ली की जनता को लेकर भी भावी सीएम ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

आप नेता आतिशी ने कहा, “केजरीवाल पर फर्जी आरोप लगाए गए हैं। केंद्र सरकार ने एक के बाद एक करके अपनी सारी एजेंसी को उनके पीछे छोड़ा। 6 महीने एक झूठे मुकदमें में जेल में रखा। सुप्रीम कोर्ट ने ना सिर्फ बरी किया बल्कि तीखी टिप्पणी भी की। SC ने कहा कि केंद्र की एजेंसी पिंजरे में बंद तोते की तरह है। केजरीवाल की गिरफ्तारी एक दुर्भावना के तहत की गई। कोई और नेता होता तो वो तुरंत सीएम की कुर्सी पर जाकर बैठ जाता। लेकिन केजरीवाल ने जो फैसला लिया, वो शायद ही किसी ने लिया होगा।”

आज हमारे लिए दुख का क्षण है: आतिशी

दिल्ली की भावी सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला काफी नहीं है। मुझे दिल्ली की जनता का फैसला चाहिए। मैं जनता की अदालत में जाऊंगा। आज इसी के तहत उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। ये हमारे लिए दुख का क्षण है। पूरे दिल्ली में लोग दुखी हैं। साथ ही दिल्ली के लोग इस बात का प्रण ले रहे हैं कि आनेवाले चुनाव में वो केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना चाहते हैं। उन्हें पता है कि अगर केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री नहीं होंगे तो मुफ्त बिजली पानी नहीं मिलेगा। सरकारी स्कूलों की हालत फिर जस की तस हो जाएगी। मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे। इसलिए आप के सारे विधायक दिल्ली के 2 करोड़ लोग इस मुहिम में जुट गए हैं कि आने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल को पुनः सीएम बनाना है।

केजरीवाल को फिर से दिल्ली का सीएम बनाना है: आतिशी

उन्होंने कहा, “जब तक ये जिम्मेदारी मेरे पास है, तब तक मेरे दो काम है। एक मुहिम चलाना कि कैसे अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का सीएम बनाएं और दूसरा कि जबतक चुनाव नहीं होते तब तक दिल्ली की जनता की रक्षा करना ताकि भाजपा षड्यंत्र रचकर दिल्ली की जनता से फ्री बिजली, अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक में अच्छे इलाज बंद ना कर दे।”

यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था भाई, बहन ने आशिक के साथ मिलकर कर दिया कत्ल, शव बोरी में डाल पटरी पर फेंका

यह भी पढ़ें: यूपी में महिला दारोगा को ही उठा ले गए बदमाश, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: एक अभिनेत्री के चक्कर में 3 IPS अधिकारी हो गए सस्पेंड, पढ़िए पूरी खबर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

एक्शन में रायपुर का ‘लाल’ : एसपी ने शहरभर के गुंडों...

छत्तीसगढ़ रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नए एसपी लाल उमेद सिंह प्रभार लेते ही एक्शन मोड पर आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने...

Related News

- Advertisement -