गुमशुदा भुवनेश्वर जायसवाल की हत्या की गुत्थी बालको पुलिस ने सुलझाई, जिगरी दोस्त ही निकला हत्यारा, वजह जान सन्न रह गयी पुलिस

- Advertisement -
Spread the love

*🔴हत्या के आरोपी को बालको पुलिस ने चंद घण्टों में किया गिरफ्तार*

*🔴आरोपी के निशादेही पर घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं अन्य सामग्री किया गया जप्त*

*🔴हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी ने मृतक के शव को पेट्रोल से जलाया*

कोरबा/स्वराज टुडे:  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.09.2024 के प्रातः 08:30 बजे प्रार्थिया श्रीमति रजनी जायसवाल पति भुवनेश्वर जायसवाल उम्र 28 वर्ष साकिन- भदरापारा शिव मंदिर के पास बालको, थाना-बालकोनगर, जिला-कोरबा (छ०ग०) थाना आकर गुम इंसान दर्ज करायी कि इसका पति भुवनेश्वर जायसवाल दिनांक 14.09.2024 के रात्रि करीबन 08:00 बजे घर से निकला था, जो दिनांक 15.09.2024 की सुबह 08:00 बजे तक घर नहीं आया।  उसके मोबाईल में रात 10:00 बजे फोन करने पर मोहल्ले के सतीश नामक युवक के साथ वाद विवाद होने की आवाज सुनाई देना तथा कुछ देर बाद से मोबाईल नहीं उठाना बतायी ।

इस सूचना पर थाना बालको नगर में गुम इंसान कमांक 83/2024 कायम कर कोई गंभीर अपराध घटित होने की आशंका से श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्वार्थ तिवारी को हालात से अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भूषण एक्का से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव कांत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गुमशुदा भुवनेश्वर जायसवाल की पतासाजी हेतु मृतक के परिजन से पूछताछ शुरू की गई ।

दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बनी हत्या की वजह

पूछताछ के बाद शंका के आधार पर मृतक के दोस्त सतीश काठले को थाना तलब कर पूछताछ की गई तो उसने शुरू में पुलिस को गुमराह कर गोल मोल जवाब देने लगा । लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि गुमशुदा भुवनेश्वर जायसवाल उसका स्कूल का दोस्त है, जो विगत 03-04 माह पूर्व उसकी माता जी का हितग्राही कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट का कार्य करने हेतु घर आना जाना करता था ।

दिनांक 14.09.2024 की दोपहर वह अपनी पत्नि का मोबाईल देखा तो भुवनेश्वर जायसवाल व उसकी पत्नि के बीच अवैध संबंध के बारे में जानकारी मिली । इस संबंध में चर्चा एवं पूछताछ करने के लिए 14.09.2024 की शाम तकरीबन 08:00 बजे भुवनेश्वर को मिलने बुलाया ।  दोनों अनुज राणा की फैक्ट्री के पास नया रिस्दा भदरापारा पुराना राखड डेम के ऊपर मिले । साथ में बैठकर बीयर पिये फिर उसने भुवनेश्वर को अपनी पत्नि से दूर रहने के लिए समझाईश दिया । लेकिन उसके नहीं मानने पर दोनों के बीच वाद विवाद लड़ाई झगड़े की नौबत आ गयी ।

मृतक की पहचान छिपाने की कोशिश

इसी दौरान गुस्से में आकर उसने अपने जेब में रखे चाकू से भुवनेश्वर की छाती में प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद भुवनेश्वर के शव को घसीट कर झाड़ी के बीच ले जाकर मोटर सायकल की टंकी से पेट्रोल निकाल कर उसके चेहरे पर डाल कर जला दिया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू एवं अन्य सामग्री को घटना स्थल के पास ही झाड़ियो में फेक दिया।

आरोपी सतीश काठले की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस टीम द्वारा उसे एवं मृतक के परिजनों को साथ लेकर घटना स्थल अनुज राणा फैक्ट्री नया रिस्दा भदरापारा पुराना राखड डेम के ऊपर पहुंच कर आरोपी की निशानदेही पर मृतक के शव को बरामद कर लिया गया। मृतक के परिजनों से शव का शिनाख्तगी कराया गया तथा आरोपी सतीश काठले की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं अन्य सामग्री जप्त कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 445/2024 धारा 103 (1) बीएनएस 2023 का अपराध कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

नाम आरोपी

सतीश काठले पिता स्व. प्यारे लाल काठले उम्र 34 वर्ष निवासी- नया घासीदास चौक भदरापारा बालको, थाना बालको नगर, जिला कोरबा (छ०ग०)

अपराध कमांक 445/2024 धारा 103 (1) BNS 2023

इस कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनव कांत सिंह के नेतृत्व में सउनि माखन लाल पात्रे, धनंजय सिंह जाटवर, प्रधान आरक्षक 418 लक्ष्मीकांत खरसन, आर0 514 अनिल साहू, आर0 781 कृष्ण कुमार मरावी, आर0 706 शिव कुमार पैकरा, आर0 508 शत्रुहन बंजारे, आर० 36 राजेन्द्र यादव, आर0 151 हिमांचल कंवर का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: नकली पुलिस बनकर भारी वाहन चालकों से अवैध वसूली और लूटपाट कर रहे थे SECL के अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: एक अभिनेत्री के चक्कर में 3 IPS अधिकारी हो गए सस्पेंड, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की सामने आई ये बड़ी वजह, नहीं देते हो जाता ये कांड….

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

सोशल मीडिया पर दरोगा ने युवती से की दोस्ती, शारीरिक शोषण...

उत्तरप्रदेश वाराणसी/स्वराज टुडे: वाराणसी के लंका थाने में तैनात दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि गर्भवती हो...

Related News

- Advertisement -