उत्तरप्रदेश
कुशीनगर/स्वराज टुडे: उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से मानव समाज को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था, जहां एक मजबुर पिता ने हॉस्पिटल का बिल चुकाने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया था. वहीं मामले को सीएमओ और पुलिस ने दबाने की खूब कोशिश की थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पीड़ित को उसका बच्चा वापस मिल गया है.
बता दें कि एक युवक हरीश ने डिलीवरी के लिए अपनी पत्नी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बच्चे का जन्म हुआ. अस्पताल का बिल 4 हजार रुपए बना था, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे. अस्पताल ने पत्नी और बच्चे को छोड़ने से मना करते हुए उन्हें बंधक बना लिया था. इसके बाद हरीश ने अपने एक बेटे को 20 हजार में बेच दिया. फिर अस्पताल का 4 हजार रुपए बिल चुकाकर पत्नी और बच्चे को छुड़ाया.
जब यह खबर आम हुई तो पूरे शहर में हड़कंप मच गया । जब यह बात पुलिस तक पहुंची तो पुलिस भी हैरान रह गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीओ तमकुहीराज को तत्काल जांच का निर्देश दिए। पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. लिहाजा पुलिस ने रुपए के अभाव में प्रसूता को बंधक बनाने वाले अस्पताल संचालक और जिस महिला ने सौदा कराया था, उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 20 हजार में बेच दिए गए मासूम बच्चे को भी पुलिस ने बरामद कर उसे उसके असली माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: साइकिल चलाने के दौरान 7 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, मां की गोद में तड़पते हुए तोड़ा दम
Editor in Chief