IRCTC: रेलवे देता है 20 से 40 रुपये में AC और Non AC Room सर्विस; जानें बुकिंग करने का सही तरीका

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: लो जी, स्टेशन पहुंचे और पता चला ककि आपकी ट्रेन 3-4 नहीं 7-8 घंटे लेट है। अब ऐसे में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करें या होटल में कोई रूम लेकर आराम फरमा सकते हैं, ये समझ नहीं आ रहा है?

हमारी मानें तो एयर कंडीशनर वाले रूम में आराम फरमा लीजिए, क्योंकि चाट-समोसे की कीमत पर आपको AC वाला रूम मिल जाएगा। रेलवे की ओर से यात्रियों को खास सुविधा दी जाती है और सिर्फ 20 से 40 के सर्विस चार्ज ठहरने के लिए रूम मिल सकता है। इसकी बुकिंग के लिए टिकट घर में लगी लंबी लाइन में आपको नहीं लगना होगा और ना ही गली-गली घूमना होगा। कहीं से भी रिटायरिंग रूम की बुकिंग अपने फोन के माध्यम से कर सकेंगे।

कितने घंटे के लिए बुक कर सकते हैं रूम?

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकने के लिए 20 से 40 रुपये के सर्विस चार्ज के साथ रिटायरिंग रूम की सुविधा दी जाती है। कमरे की बुकिंग सिर्फ 24 घंटे से 48 घंटे के लिए की जा सकती है।

● छात्रावास के बिस्तर (Dorm Bed) के लिए सर्विस चार्ज 24 घंटे तक के लिए 10 रुपये है।
● छात्रावास के बिस्तर का सर्विस चार्ज 24 घंटे से 48 घंटे के लिए 20 रुपये है।
● रिटायरिंग रूम का सर्विस चार्ज 24 घंटे से 48 घंटे तक के लिए 40 रुपये है।
● 48 घंटे से ज्यादा के लिए रिटायरिंग रूम का सर्विस चार्ज 40 रुपये है।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में फिर होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

IRCTC दे रहा है सस्ता कमरा

दरअसल, इंडियन रेलवे ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से रिटायरिंग रूम के बारे में जानकारी दे रखी है। इसके अनुसार 10 रुपये से 40 रुपये के सर्विस चार्ज के साथ यात्री 24 घंटे से 48 घंटे तक के रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं। ये चार्ज एसी और नॉन एसी दोनों तरह के रूप के लिए है। हालांकि, पैसेंजर्स की गिनती और बेड की गिनती और सिंगल या डबल या ट्रिपल बेड सेलेक्ट करने के बाद रूम का किराया अलग-अलग हो सकता है। आमतौर पर रूम किराया कम से कम 100 रुपये होगा। जबकि, 900 से 1000 रुपये तक भी हो सकता है। इसके अलावा जीएसटी, सर्विस चार्ज और अन्य तरह के टैक्स लगने से कीमत अधिक हो सकती है। आप पूरी जानकारी IRCTC की वेबसाइटसे चेक कर सकते हैं।

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या ऐप में लॉगिन करें।

सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट www.irctc.co.in पर लॉगिन करें

■ इसके बाद “Menu Icon” पर क्लिक करें, “Retiring Rooms” पर क्लिक करें।

■ यहां “PNR Number” एंटर करने के बाद सर्च पर क्लिक करें।

■ लिस्ट में दिख रहे उस स्टेशन को चुनें जहां आपको रुकना है।

■ यहां चेक इन, आउट, बेड टाइप समेत AC और Non AC आदि जानकारियां भरें।

■ Availability पर क्लिक करके रिटायरिंग रूम चेक कर सकते हैं।

■ कमरे का नंबर, टाइम स्लॉट और ID कार्ड आदि जानकारी भरें।

■ पेमेंट प्रोसेस को अपनाने के साथ ही रिटायरिंग रूम बुक हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम पर किसी और महिला के साथ यात्रा कर रहे थे विधायक, पकड़े गए तो TTE को दी जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें :  हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाने वालों के खिलाफ हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही

यह भी पढ़ें: जिंदगी की भीख मांगती रही बहन, कहा- गर्भवती हूँ भैया, मत मारो…फिर भी भाई का नही पसीजा दिल

यह भी पढ़ें: लाइव डिबेट में JKNC के प्रवक्ता पर भड़क गए न्यूज एंकर अशोक श्रीवास्तव, कहा- ‘अगर आप यहां पाकिस्तान का झंडा लेकर आए तो मैं आपको जूते से मारूंगा’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -